नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में करीब दो दशक से एडहॉक दानिक्स के तौर पर काम कर रहे दास कैडर के अधिकारियों को हाल ही में प्रमोट करके दानिक्स अधिकारी बनाने का आदेश जारी किया था. जिस पर दास ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पूर्व मुख्य सचिव नरेश कुमार का आभार जताया है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से हाल में 391 एडहॉक दानिक्स में से 98 एडहॉक दानिक्स अधिकारियों की लिस्ट जारी की थी, जिनमें इन सभी को दानिक्स कैडर में इंडक्ट किया गया था. इस तरह का फैसला आने का श्रेय दास कैडर के अफसरों (अनुभाग अधिकारी) ने पूर्व चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को दिया है.
मुख्य सचिव के पद से रिटायर होने के बाद इन सेक्शन अफसरों की तरफ से उनके सम्मान में दिल्ली सचिवालय में एक फेयरवेल/वेलकम पार्टी भी की. इसमें सभी अधिकारियों की ओर से पूर्व सीएस के प्रति विशेष आभार जताया गया. दास कैडर के इन अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि एक लंबे समय से वह एक ही पद पर बिना किसी प्रमोशन के बने हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि वह भी अपने कैडर रिस्ट्रक्चर होने का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं. इसके लिए वह हर स्तर पर लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं.
एसोसिएशन पदाधिकारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार के तमाम विभागों में एडहॉक दानिक्स अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं. बावजूद इसके उनको दशकों से एडहॉक दानिक्स के पद पर ही बने रहना पड़ा है. लेकिन आपके मुख्य सचिव रहने के दौरान आपकी तरफ से जो प्रयास किए गए उसका परिणाम अब सामने आया है. अब 391 एडहॉक दानिक्स में से 98 फीडर कैडर ऑफिसर्स को दानिक्स कैडर में इंडक्ट करने का आदेश जारी हुआ है. हम सभी आपके प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हैं.
दास ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने निवर्तमान मुख्य सचिव नरेश कुमार को भगवान श्री गणेश की प्रतिमा भी भेंट कर विशेष आभार जताया. पूर्व मुख्य सचिव नरेश कुमार ने दास कैडर अधिकारियों के कार्यों की तारीफ की और कहा कि वह दिल्ली प्रशासन में रीढ़ की हड्डी का काम कर रहे हैं. एसोसिएशन ने भी कहा कि उनके प्रयासों से दास कैडर के रिस्ट्रक्चरिंग का मामला आगे बढ़ा है.