नई दिल्ली:दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-जोर से शुरू हो गई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने जहां वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए स्पेशल समरी रिवीजन (एसएसआर) को लेकर 'घर-घर मतदाता सत्यापन अभियान' शुरू कर दिया है. वहीं दिल्ली सरकार की ओर से चुनाव कार्यालय को चुनाव की तैयारियों के लिए मैन पॉवर मुहैया कराने का काम किया जा रहा है. इस कड़ी में शनिवार को दिल्ली सरकार के 10 एडहॉक दानिक्स और ग्रेड-1 के सेक्शन ऑफिसर्स के ट्रांसफर/पोस्टिंग के आदेश जारी किए गए. इन अधिकारियों को चुनावी ड्यूटी स्टॉफ के लिए भेजा गया है.
दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी/कंसलटेंट (सर्विसेज) अमिताभ जोशी की ओर से शनिवार (7 सितंबर) को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेशों में एडहॉक दानिक्स और ग्रेड-1 के 10 अधिकारियों को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भेजा गया है. हालांकि, इनमें से एक ग्रेड-1 अधिकारी को सीईओ दिल्ली ऑफिस से शिक्षा विभाग में भी ट्रांसफर किया गया है. सभी अधिकारियों को स्टैंड रिलीव करते हुए तत्काल प्रभाव से बिना किसी फॉर्मल रिलीविंग आर्डर का इंतजार किए वर्तमान जगह की पोस्टिंग/विभाग को ज्वाइन करने के आदेश भी दिए हैं.