लखनऊः कुछ दिन पहले ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से वर्ल्ड क्लास गोमती नगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था. एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार हुआ यह रेलवे स्टेशन बेहद खूबसूरत है और लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है. इस स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह और डीआरएम आदित्य कुमार पहुंचे. उन्होंने इस स्टेशन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही डालीगंज जंक्शन और ऐशबाग जंक्शन का भी निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास के कार्यों को समय से पूरा करने और ट्रेनों की लेटलतीफी को भी सुधारने के निर्देश दिए. इस मौके पर मुख्य परियोजना प्रबन्धक राघवेन्द्र कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.
एयरपोर्ट जैसे इस रेलवे स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने को अफसरों ने कसी कमर
लखनऊ में एयरपोर्ट जैसे रेलवे स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए अफसरों ने कमर कस ली है. आखिर कैसे चलिए बताते हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 21, 2024, 10:36 AM IST
|Updated : Mar 21, 2024, 12:09 PM IST
पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक ने सभी कामों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने विफलताओं को कम करते हुए ट्रेनों की समयबद्धता को बनाये रखने, माल लदान को प्राथमिकता देने, बिजनेस डेवलपमेंट महत्वपूर्ण विषयों पर दिशा निर्देश दिया. गोमतीनगर स्टेशन के नवनिर्मित नॉर्थ टर्मिनल बिल्डिंग, वाणिज्यिक ब्लॉक, फ्लाईओवर और एयर कॉनकोर्स का निरीक्षण किया. इसके बाद रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के मुख्य परियोजना प्रबन्धक सुधीर सिंह चल रहे कामों को विस्तार से बताया.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव: यूपी की 8 सीटों पर नामांकन शुरू: BJP से टिकट होल्ड, पर वरुण गांधी ने खरीदा पर्चा; किस दल से लड़ेंगे?