लखनऊ : बोर्ड परीक्षा के पहले दिन तदर्थ शिक्षकों ने परीक्षा की प्रक्रिया से बाहर किए जाने और अपनी सेवा संबंधी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. सेवा बहाली के लिए तदर्थ शिक्षकों ने संघर्ष समिति के संरक्षक रमेश प्रताप सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह की अगुवाई में गुरुवार को विधानसभा होते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के कैंप कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव को ज्ञापन भी सौंपा.
नौकरी बहाली के लिए अयोध्या में राम दरबार में दी अर्जी :संघर्ष समिति के संरक्षक रमेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार ने जब उनकी सेवा नियमावली को समाप्त कर दिया और उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो अभी कुछ दिन पहले सभी शिक्षकों ने प्रभु श्री रामलला के दरबार में सेवा बहाली के लिए अर्जी लगाई. उसी के क्रम में गुरुवार को तदर्थ शिक्षक शांतिपूर्वक जय श्री राम, योगी मोदी जिंदाबाद, जो राम को लाए हैं वह हमें बचाएंगे... नारा लगाते हुए शिक्षा निदेशालय पहुंचे. शिक्षा निदेशक डाॅ.महेंद्र देव को सेवा बहाली का ज्ञापन सौंपा. शिक्षा निदेशक ने आश्वासन दिया है कि आपकी बात को शासन तक अवश्य पंहुचाएंगे बाकी निर्णय लेना सरकार और शासन के हाथ में है.