उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Video: मेरठ महोत्सव में हेमा मालिनी ने नृत्य से पेश किया मां गंगा का अवतरण - HEMA MALINI

सांसद ने नृत्य के जरिए गंगा स्वच्छता के लिए भी किया प्रेरित. नृत्य से मोहा दर्शकों का मन.

हेमा मालिनी ने मां गंगावतरण
हेमा मालिनी ने मां गंगावतरण (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 7:44 AM IST


मेरठ: जिले मेंरविवार की शाम को विक्टोरिया पार्क में मेरठ महोत्सव में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मां गंगावतरण पर नृत्य प्रस्तुति दी. मां गंगा के स्वच्छता अभियान के चलते अपने नृत्य से सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी ने संदेश देकर लोगों को जागरूक किया. वहीं, लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से हेमा मालिनी का अभिनंदन और स्वागत किया. हेमा मालिनी के मंच पर आते ही लोगों में एक अलग सी खुशी नजर आ रही थी. बता दें कि ये पहली बार है जब मेरठ के लोगों ने हेमा मालिनी को इतने करीब से देखा है.

हेमा मालिनी की नृत्य प्रस्तुति देखकर सभी वहां मौजूद लोगों ने उनकी प्रशंसा की. हेमा मालिनी को देखकर लोगों ने कहा कि आज भी हेमा मालिनी युवा की तरह दिखाई देती है. हेमा मालिनी पहले भी दर्शकों की ड्रीम गर्ल रही है और आज भी है उनकी सुंदरता और उनके नृत्य की प्रशंसा करना भी गर्व की बात है.

मेरठ महोत्सव में अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मां गंगावतरण पर किया नृत्य (Photo Credit; ETV Bharat)
हेमा मालिनी को देखने के लिये मेरठ महोत्सव पंडाल में उमड़ भारी भीड़ के चलते प्रशासन ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी थी. सभी मुख्य चौराहों पर पुलिस तैनात कर दी गई थी. सांसद हेमा मालिनी ने शासन और पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की प्रशंसा की.

कार्यक्रम के बाद हेमा मालिनी को सम्मानित किया गया. हेमा मालिनी ने इस सम्मान के लिए मेरठ वासियों ओर मेरठ शासन प्रशंसा का भी धन्यवाद दिया. कहा कि वो इसी तरह आगे मेरठ आती रहेंगी ताकि लोगों का प्यार और उनका अपनापन इसी तरह ही मिलता रहे.

यह भी पढ़ें: मेरठ महोत्सव में पहुंची सांसद हेमा मालिनी, बोलीं- विपक्ष नहीं चाहता संसद चले - MEERUT MAHOTSAV

यह भी पढ़ें:मेरठ महोत्सव नारी तू नारायणी प्रोग्राम में स्मृति ईरानी ने कहा- बीजेपी सरकार ने किया महिलाओं का सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details