बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कभी थीं कबड्डी की 'स्टेट चैंपियन' आज बड़े पर्दे पर मचा रही धमाल, रील से कम नहीं है अपर्णा मल्लिक की रियल लाइफ - International Women Day 2024

बिहार के छोटे से जिले अररिया की रहने वाली अभिनेत्री अपर्णा मल्लिक स्ट्रगल करके उस मुकाम तक पहुंची हैं जहां पहुंचना हर किसी का सपना होता है. उनके रास्ते में तमाम कांटे आए लेकिन उन्होंने अपने लगन और मेहनत से उसे फूल में तब्दील कर दिया. आज अपर्णा साउथ और भोजपुरी फिल्मों में जाना माना नाम बन चुकी हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 पर उनके जीवन की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. पढ़ें-

अभिनेत्री अपर्णा मल्लिक स्ट्रगल
अभिनेत्री अपर्णा मल्लिक स्ट्रगल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 6:00 AM IST

पटना : जब लगन हो और कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो रास्ते खुद-ब-खुद बन जाते हैं. इस कहावत को चरितार्थ कर रही हैं अपर्णा मल्लिक. बिहार के छोटे से जिला अररिया से आने वाली अपर्णा मल्लिक आज भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में अपनी टेलेंट के दम पर नाम कमा रही हैं. अपनी प्रतिभा से सब का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही हैं. अपर्णा की काबिलियत का ही सबूत है कि उन्हें पहली भोजपुरी फिल्म 'अवैध' में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ काम करने का मौका मिला.

बड़े पर्दे पर बनाई पहचान: नीरज रणधीर के निर्देशन में राजघराना फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में अपर्णा का किरदार बेहद खास और आकर्षक है. हालांकि उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'डेडलाइन' से की थी, जिसके बाद उन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी कास्ट किया जाने लगा. अपर्णा मल्लिक के लिए बतौर हीरोइन इस मुकाम पर पहुंचने का सफर बेहद आसान नहीं था. दसवीं कक्षा की पढ़ाई अररिया में की और फिर परिवार के साथ बेंगलुरु में शिप्ट कर गयीं. इस दौरान उन्होंने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे.

स्ट्रगल कर पाया मुकाम : अपर्णा कहती हैं कि बचपन के दिन उन्हें आज भी याद हैं कि जब खपड़े के घर में रहते थे और छत बारिश में टपकती थी. तब किस तरह उनके माता-पिता उनकी परवरिश करते थे. अपर्णा ने अपने माता-पिता का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके सपोर्ट के बिना यह मुकाम संभव नहीं था. उन्होंने मुझे अच्छी शिक्षा दी और मुझे इस मुकाम तक आने में सहयोग किया. इसलिए मैं खुद को भाग्यशाली भी मानती हूं कि मेरे पैरंट्स ने मुझे इस लायक बनाया.

खिलाड़ी भी रहीं हैं अपर्णा: अपर्णा स्कूल के दिनों में स्पोर्ट्स और अन्य गतिविधियों में शामिल होती रही थीं. कबड्डी की खिलाड़ी भी रह चुकी है और उनका सिलेक्शन बिहार स्टेट टीम में भी हुआ लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति की वजह से उन्हें पीछे हटना पड़ा और स्पोर्ट्स से वह दूर हो गई. इस दरमियान पढ़ाई लिखाई जारी रही और फिर उन्हें तेलुगू फिल्म में ब्रेक मिला, उसके बाद से अपर्णा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना नाम कमा रही हैं.

खेसारी और निरहुआ के साथ मूवी : खेसारी लाल यादव की फिल्म 'अवैध' के बाद नीरज रणधीर की निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म में भी अपर्णा नजर आनेवाली हैं. इसके अलावा नारायण मोशन पिक्चर्स के बैनर तले रितेश पांडे की फिल्म 'सजनवा कैसे तेजब' में भी अपर्णा का अहम किरदार है. यह फिल्म जल्दी रिलीज होने वाली है. जिफ फिल्म्स के बैनर की फिल्म लव यात्री में भी उन्हें कास्ट किया गया, जिसमें उनके अपोजिट अरविंद अकेला कल्लू हैं.

कई फिल्मों में हुईं हैं कास्ट : यशी फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'जुनून' में भी वह नजर आ रही है, जिसमें रितेश पांडे उनके को स्टार हैं. जबकि रितेश पांडे के साथ ही रजनीश मिश्रा की फिल्म 'दुल्हन वहीं जो पिया मन भाए पार्ट 2' में भी वह नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं, राजघराना फिल्म्स के बैनर से बनने वाली निर्देशक अशोक अत्री के फिल्म 'संकल्प' में वे दिनेश लाल निरहुआ के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा यश इंटरटेनमेंट की फिल्म 'नागराज' में यश मिश्रा, वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन की फिल्म शुभ लगन में ऋषभ कश्यप गोलू जैसे कलाकारों के साथ में काम कर चुकी हैं.

साउथ की मूवी में भी जमाई धाक: अपर्णा खुद को लकी मानती हैं क्योंकि उन्हें इतने कम समय में भोजपुरी के बड़े प्रोडक्शन हाउस और कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला, जहां उन्होंने अपने काम के जरिए खुद को साबित भी किया. इसके अलावा उन्होंने साउथ में भी अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लिया है. उनकी फिल्म 'डेडलाइन' ने सिनेमाघर में धूम मचा दी है. अररिया जैसे पिछड़े इलाके से निकलकर सिने इंडस्ट्री में अपनी पहचान पुख्ता करने वाली अपर्णा मलिक ने यह साबित कर दिया कि अगर लगन के साथ मेहनत की जाए तो कोई भी मंजिल दूर नहीं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details