मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए पंकज त्रिपाठी, बोले- 'यहां आकर लग रहा बहुत अच्छा' - PANKAJ TRIPATHI IN GLOBAL SUMMIT

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए. ग्लोबल समिट में आकर पंकज त्रिपाठी में खुशी जताई.

PANKAJ TRIPATHI IN GLOBAL SUMMIT
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए पंकज त्रिपाठी (Getty With x Image)

By IANS

Published : Feb 24, 2025, 10:18 PM IST

भोपाल:अभिनेता और मध्य प्रदेश राज्य के ब्रांड एंबेसडर पंकज त्रिपाठी सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे. यहां वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए. अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.

ग्लोबल समिट में शामिल हुए पंकज त्रिपाठी

भोपाल पहुंचे अभिनेता एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए, जहां उन्होंने समिट में शामिल होने को लेकर अपनी खुशी और उत्साह जाहिर किया. मीडिया ने जब उनसे पूछा कि उन्हें यहां आकर कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा, "मुझे यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. मैं यहां पर्यटन विभाग के लिए आया हूं. मैं एमपी टूरिज्म का एंबेसडर हूं, तो उसके एक सीजन में शामिल होने के लिए यहां आया हूं. ये शहर काफी खूबसूरत है और मैंने यहां कई फिल्में की हैं."

पीएम ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि दुनिया भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है. राजधानी के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट के उद्घाटन मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, "पूरी दुनिया में चाहे जन सामान्य हो या नीति के जानकार, या देश अथवा संस्थान, सभी को भारत से बहुत उम्मीदें हैं.

पिछले कुछ समय में जो कमेंट्स आए हैं, वे भारत में हर निवेशक का उत्साह बढ़ाने वाले हैं. वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि आने वाले सालों में भारत ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी वाला देश बना रहेगा. क्लाइमेट चेंज की एक संस्था ने भारत को सोलर पावर का सुपर पावर कहा है."

सड़क सुरक्षा अभियान का हिस्सा बने थे पंकज त्रिपाठी

फिल्मों के इतर पंकज त्रिपाठी जागरूकता अभियान समेत अन्य कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. पिछले महीने अभिनेता सड़क सुरक्षा अभियान का हिस्सा बने थे. अभिनेता ने कहा कि वह अमिताभ बच्चन और भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ अभियान का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details