शिमला:प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर और राजपाल यादव इन दिनों फिल्म शूटिंग के लिए शिमला में हैं. इस दौरान दोनों अभिनेता ने आज मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. इस मौके पर नाना पाटेकर और राजपाल यादव के साथ फिल्म निर्माता अनिल शर्मा और जर्नी फिल्म के अन्य यूनिट सदस्य भी मौजूद थे.
इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा प्रदेश सरकार हिमाचल में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन प्रदान कर रही है. हिमाचल अपनी समृद्ध संस्कृति, इतिहास और पर्यटन स्थलों के लिए विख्यात हैं. फिल्म शूटिंग के लिए हिमाचल को पसंदीदा स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार ने व्यापक फिल्म नीति तैयार की है. इसके तहत सूचना एवं जन संपर्क विभाग में एक फिल्म सुविधा केंद्र स्थापित किया जाएगा, जो सिंगल विंडो के रूप में कार्य करेगा. इसके माध्यम से तीन कार्य दिवस के भीतर ऑनलाइन प्रक्रिया से सभी स्वीकृतियां और फिल्म निर्माण संबंधी अनुमतियां सुनिश्चित की जाएगी.