छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध धान परिवहन पर जिला प्रशासन का अंकुश, वाहन समेत 312 बोरी धान जब्त - ILLEGAL PADDY TRANSPORTATION

अवैध धान परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.कोरिया पोड़ी गांव में 312 बोरी धान जब्त किया गया है.

illegal paddy transportation
अवैध धान परिवहन पर जिला प्रशासन का अंकुश (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2025, 4:28 PM IST

कोरिया :कोरिया जिले के ग्राम पोड़ी में अवैध धान परिवहन और भंडारण की कोशिश को जिला प्रशासन ने विफल किया है. जिला प्रशासन ने 312 बोरी धान और एक वाहन क्रमांक CG15EE 1984 को जब्त किया. सहायक खाद्य अधिकारी नटवर सिंह राठौर और सहायक पंजीयक जेपी एक्का ने चौकी प्रभारी पोड़ी की उपस्थिति में कार्रवाई की गई है.

संदेह के आधार पर हुई कार्रवाई : धान खरीदी केंद्र चिरमी से 350 बोरी धान को कटघोरा स्थित बाबा श्री फूड राइस मिल ले जाया जा रहा था. लेकिन वाहन चालक ने मार्ग में 38 बोरी धान को ग्राम पोड़ी के एक गोदाम में उतरवा दिया. प्रशासन को संदेह हुआ कि इस धान को जिले के अन्य खरीदी केंद्रों पर खपाने की साजिश थी. इस संदेह के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए धान और वाहन को जब्त कर लिया गया.

312 बोरी धान जब्त (ETV Bharat Chhattisgarh)

अवैध धान परिवहन और भंडारण से किसानों और सरकार को बड़ा नुकसान होता है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसानों और ग्रामीणों से अपील है कि वे किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत प्रशासन को दें - चंदन त्रिपाठी, कलेक्टर


अवैध तरीके से धान का हो रहा था भंडारण :प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि धान को अवैध तरीके से खपाने का प्रयास किया गया. जिला खाद्य विभाग ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. वाहन चालक और गोदाम मालिक की भूमिका की जांच की जा रही है. जिला प्रशासन ने सभी धान खरीदी केंद्रों और परिवहन प्रक्रिया पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने और किसानों के हितों की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है.


बालुद धान खरीदी केंद्र में अवैध धान जब्त, भारतीय किसान संघ ने की न्यायिक जांच की मांग

धान का अवैध परिवहन, भंडारण और बिक्री पर प्रशासन की कार्रवाई, 118 क्विंटल धान जब्त

धान खरीदी के बीच अवैध धान पर कार्रवाई, सैंकड़ों क्विंटल धान जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details