राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में हुई कुर्की की कार्रवाई, ये है पूरा मामला - ACTION OF ATTACHMENT IN JAISALMER

जैसलमेर के पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में गुरुवार को कुर्की की कार्रवाई की. कार्यालय के फर्नीचर और कंप्यूटर को सील किया गया.

Action of attachment in Jaisalmer
अधीक्षण अभियंता कार्यालय में कुर्की (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2024, 4:53 PM IST

जैसलमेर: जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जैसलमेर के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में कुर्की की कार्रवाई की गई. मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण, पोकरण के आदेशानुसार कार्यालय के फर्नीचर और कंप्यूटर जब्त कर एक कमरे में सील कर दिए गए.

पीएचईडी अधीक्षण अभियंता कार्यालय में कुर्की (ETV Bharat Jaisalmer)

अधिवक्ता उम्मेद सिंह नरावत ने बताया कि 18 जनवरी, 2019 को विभाग के पानी के टैंकर से दुर्घटना में पोकरण के झलारिया निवासी मोटरसाइकिल चालक रावलसिंह की मृत्यु हो गई थी. इस घटना पर मृतक के विधिक उत्तराधिकारियों ने मुआवजा प्राप्त करने के लिए दावा संख्या 19/2019 दर्ज किया. मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण ने 20 जुलाई, 2024 को इस मामले में निर्णय पारित करते हुए 1465019 रुपए मय 6 फीसदी वार्षिक ब्याज के साथ भुगतान का आदेश दिया था. लेकिन मुआवजा राशि का भुगतान न किए जाने पर वादियों ने अधिकरण में संपत्ति कुर्क करने का आवेदन प्रस्तुत किया.

पढ़ें:फर्जी डिग्री बता शिक्षक को किया था बर्खास्त, अब कोर्ट ने कलेक्टर-बीडीओ के खिलाफ दिया इतना बड़ा आदेश - ORDERS GIVEN FOR ATTACHMENT

आदेश के पालन में नाजिर, जिला एवं सत्र न्यायालय जैसलमेर ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर कुर्की वारंट जारी किया. अधीक्षण अभियंता कैलाश मीणा व सहायक अभियंता की उपस्थिति में कार्यालय के फर्नीचर और कंप्यूटर को जब्त कर सील किया गया. डिक्री धारक के अधिवक्ता उम्मेदसिंह नरावत की निशानदेही पर कुर्की प्रक्रिया पूरी की. वहीं जब्त की गई संपत्ति को कार्यालय भवन के एक कमरे में सुरक्षित रखा गया है, जिसे ताला लगाकर सील कर दिया गया. साथ ही जब्त की गई संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी अधीक्षण अभियंता कैलाश मीणा को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details