जैसलमेर: जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जैसलमेर के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में कुर्की की कार्रवाई की गई. मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण, पोकरण के आदेशानुसार कार्यालय के फर्नीचर और कंप्यूटर जब्त कर एक कमरे में सील कर दिए गए.
अधिवक्ता उम्मेद सिंह नरावत ने बताया कि 18 जनवरी, 2019 को विभाग के पानी के टैंकर से दुर्घटना में पोकरण के झलारिया निवासी मोटरसाइकिल चालक रावलसिंह की मृत्यु हो गई थी. इस घटना पर मृतक के विधिक उत्तराधिकारियों ने मुआवजा प्राप्त करने के लिए दावा संख्या 19/2019 दर्ज किया. मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण ने 20 जुलाई, 2024 को इस मामले में निर्णय पारित करते हुए 1465019 रुपए मय 6 फीसदी वार्षिक ब्याज के साथ भुगतान का आदेश दिया था. लेकिन मुआवजा राशि का भुगतान न किए जाने पर वादियों ने अधिकरण में संपत्ति कुर्क करने का आवेदन प्रस्तुत किया.