हल्द्वानी:भीषण गर्मी के चलते लगातार आ रही पेयजल किल्लत को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने हल्द्वानी शहर के वॉशिंग सेंटरों पर रोक लगाई है. जिससे वॉशिंग सेंटर वाले कुछ समय तक कार एवं बाइक की वॉशिंग नहीं कर पाएंगे. लेकिन इसके बावजूद भी लगातार पेयजल का वाहन की धुलाई में दुरुपयोग की शिकायत मिल रही है. डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी के नेतृत्व में जल संस्थान की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पाया गया कि वॉशिंग सेंट्ररों द्वारा जल संस्थान के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है. शहर के नैनीताल रोड रामपुर रोड ऊंचा पुल क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में 42 सर्विस सेंटरों में पेयजल का वाहनों की धुलाई में प्रयोग किया जाना पाया गया. जिस पर सभी 42 सर्विस सेंटरों को नोटिस दिया गया है, इसके अलावा कैनाल रोड में दो का कनेक्शन भी काट दिया गया है. सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पेयजल की किल्लत को देखते हुए उसके दुरुपयोग न करने की अपील भी की गई है. कहा कि उनकी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.