उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर-दारोगा की दोस्ती; आगरा में नए थानाध्यक्ष को पहनाई माला, ज्वाइन करते ही हो गई कार्रवाई - Action on Agra SO - ACTION ON AGRA SO

माला पहनाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिससे नवागत थानाध्यक्ष के लेने के देने पड़ गए. पुलिस की किरकिरी होने लगी. इस पर थानाध्यक्ष ने वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी सफाई दी. मगर, बात नहीं बनी. पुलिस कमिश्नर ने शनिवार देर रात थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन भेज दिया.

Etv Bharat
आगरा में हिस्ट्रीशीटर के नए थाना अध्यक्ष को माला पहनाने का वायरल फोटो. (Photo Credit; Social Media)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 9:29 AM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा के निबोहरा थाना के एक हिस्ट्रीशीटर ने नवागत थानाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत कर दिया. नए थानाध्यक्ष को हिस्ट्रीशीटर की माला पहनना महंगा पड़ गया. दरअसल, एसओ ने माला पहनाने का फोटो खिंचवाया. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिससे नवागत थानाध्यक्ष के लेने के देने पड़ गए. पुलिस की किरकिरी होने लगी.

इस पर थानाध्यक्ष ने वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी सफाई दी. मगर, बात नहीं बनी. पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने शनिवार देर रात थानाध्यक्ष मोहित शर्मा को हटाकर अब थाने का चार्ज इंस्पेक्टर सुरेश चंद को दिया है.

बता दें कि, शनिवार को सोशल मीडिया पर निबोहरा थाना के थानाध्यक्ष मोहित शर्मा के चार्ज लेने पर हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र उर्फ लुक्का के माला पहनाकर स्वागत करने का फोटो वायरल हुआ. उसने थानाध्यक्ष के साथ खिंचाई फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी. जो देखते ही देखते ट्रेंड कर गई.

मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया. जिस पर नवागत थानाध्यक्ष मोहित शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि, थानाध्यक्ष बनने के बाद कई लोग मुझसे मिलने आए थे. जिसमें हिस्ट्रीशीटर भी शामिल था. मैं पहली बार थाने पर पहुंचा था. यहां पर तैनात किसी पुलिसकर्मी ने हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र उर्फ लुक्का के बारे में नहीं बताया. वो पूर्व के थाना प्रभारी की विदाई में भी शामिल हुआ था.

दारोगा को गोली मारने के आरोप में गया था जेल:बता दें कि, जिस हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र उर्फ लुक्का ने निबोहरा थानाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया वो निबोहरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जो थाना क्षेत्र के गांव शाहवेद का रहने वाला है. लोकेंद्र के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. इतना ही नहीं, दिसंबर 2017 में लोकेंद्र उर्फ लुक्का को राजस्थान के धौलपुर जिले स्थित राजाखेड़ा थाना में तैनात दारोगा टीनू सोगरवाल को गोली मारने का आरोप था. जिस पर राजस्थान पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा था.

सफाई से नाखुश कमिश्नर ने हटाया:थानाध्यक्ष मोहित शर्मा का माला पहनाकर स्वागत करने वाले हिस्ट्रीशीटर के मामले को लेकर पुलिस महकमे में चर्चा शुरू हो गई. पुलिस की किरकिरी हुई तो आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड़ ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने शनिवार देर रात थानाध्यक्ष मोहित शर्मा को हटाकर लाइन में भेज दिया. अब निबोहरा थाने का प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद को बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंःराजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अपनी ही कंपनी में फ्रॉड करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details