रतलाम।मंगलवार को रतलाम जिले के जावरा एसडीएम अनिल भाना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. जिसमे वे किसानो को अमर्यादित अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहे थे. बता दें कि जावरा एसडीएम अनिल भाना गांव बड़ायला चौरासी में पहुंचे थे. जहां रेलवे दोहरीकरण के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. इसको लेकर किसानों ने एसडीएम से मुआवजे से संबंधित बात की. इसी दौरान कहासुनी हुई.
किसानों पर भड़के एसडीएम
किसानों की मांगों को सुनकर एसडीएम अनिल भाना भड़क गए और अमर्यादित अपशब्द भी कहने लगे. साथ ही कहा कि जमीन का अधिग्रहण कर ही लेंगे देखता हूं अब मै तुम्हें. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसके बाद बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. मेरे निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. सुशासन हमारा मूल मंत्र है. मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.