कोटा.प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई हो रही है. इसी क्रम में कोटा शहर पुलिस भी पूरी तरह से सावचेत होकर कार्रवाई अवैध खनन के खिलाफ कर रही है. इस मामले में सामने आ रहा है कि साल 2023 में कोटा शहर पुलिस ने जितनी कार्रवाई की थी, उससे कई गुना ज्यादा केवल एक महीने जनवरी 2024 में ही कर दी है.
कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि साल 2023 में अवैध खनन के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज किया गया था. इसमें एक गिरफ्तारी के साथ चार टन बजरी और एक वाहन को जब्त किया गया था. जबकि जनवरी 2024 में में ही अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने 12 मुकदमे दर्ज कर लिए है. वहीं 1254.17 टन बजरी और 166.49 टन पत्थर जब्त किया गया है. इन सब का परिवहन करते हुए 55 वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है. वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 वाहन भी जब्त किए गए हैं. वहीं 939127 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.
पढ़ें:अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई कांग्रेस नेताओं के करीबी लोगों के खिलाफ एफआईआर
बीते साल से 20 फीसदी कम दर्ज हुए मुकदमे: कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी का कहना है कि बीते साल जनवरी से अपराध की तुलना की जाए, तो इस साल कम अपराध हुआ है, क्योंकि पुलिस सख्ती से कार्रवाई इस बार कर रही है. बीते साल जहां पर 652 मुकदमे दर्ज हुए थे. इस बार यह 20 फीसदी कम होकर 519 रह गए हैं. हत्या के प्रयास के मामले में बीते साल 30 दर्ज हुए थे. इस बार 7 प्रकरण ही दर्ज हुए हैं. इसी तरह से डकैती में 25 फीसदी, बलात्कार में 71, नकबजनी में 50 और अन्य धाराओं में 29 फीसदी की कमी आई है. महिला अत्याचार में भी 76 फीसदी प्रकरण कम दर्ज हुए हैं.