रायपुर: रायपुर पुलिस ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र में गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. कुल 63 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और नारकोटिक्स विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है. इस एक्शन में तेलीबांधा पुलिस भी शामिल रही. जिस वाहन से गांजे की तस्करी हो रही थी उसे भी पुलिस ने जब्त किया है.कुल गांजे की कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करों पर कार्रवाई: रायपुर पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करों पर कार्रवाई की है. गांजे को लेकर आरोपी ओडिशा से आए थे. तेलीबांधा थाना प्रभारी विनय बघेल ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली की एक शख्स गांजा बेचने के लिए गाहक की तलाश कर रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कमलेश नाम के शख्स को धर दबोचा और उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. आरोपी ने गांजे को बेचने का आरोप स्वीकार कर लिया.