नई दिल्ली:चुनाव से पहले अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत वेस्ट जिले के दो अलग-अलग थाना इलाके में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है .इनके पास से पांच टू व्हीलर, 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया है साथ ही उनकी गिरफ्तारी से लगभग डेढ़ दर्जन मामले सुलझाए गए है. वहीं अपराधियों के खिलाफ इस अभियान में तीन अपराधी पकड़े गए है.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराधियों की धर पकड़ के लिए वेस्ट जिले में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. अलग-अलग तरीके से पुलिस इन अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है. इसी का नतीजा है कि दो अलग-अलग थाना इलाके में 3 शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पहली घटना में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम ने दो खतरनाक रॉबर्स को गिरफ्तार किया है जिन पर लगभग दो दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरी घटना में तिलक विहार चौकी पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. इन तीन साथी अपराधियों के गिरफ्तारी से जहां पांच टू व्हीलर बरामद किया गया है .वहीं इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद 16 मामले सुलझाए जा सके हैं.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम ने कपिल और राहुल नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके गिरफ्तारी एक स्पेसिफिक इनफॉरमेशन मिलने के बाद की गई. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार जहां राहुल मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है. वही दूसरा आरोपी कपिल पहाड़गंज इलाके का रहने वाला है जबकि यह दोनों मिलकर अधिकतर वारदात वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में करते थे.