नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. इसमें सैकड़ों की संख्या में इंस्पेक्टर से लेकर स्पेशल पुलिस कमिश्नर तक के तबादले हो चुके हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के 09 असिस्टेंट कमिश्नर पुलिस लेवल के पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है. जिन्हें एक यूनिट से अगले यूनिट में उसी पोस्ट पर भेजा गया है.
दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर से मिली जानकारी के अनुसार एसीपी विजय सिंह को चौथी बटालियन से सातवीं बटालियन में ट्रांसफर किया गया है. वहीं एसीपी पंकज राय को ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल से पी एंड एल में भेजा गया है. एसीपी शिप्रा गिरी को साउथ डिस्ट्रिक्ट के DIU ( डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टिगेशन यूनिट ) से एंटी करप्शन ब्रांच में भेजा गया है.
अधिकारियों का तबादला लिस्ट शशिकांत गौर को एसीपी पीसीआर (पुलिस कंट्रोल रूम ) से एसीपी हेडक्वॉर्टर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में भेजा गया है. वहीं संजय भारद्वाज को एसीपी सिक्योरिटी यूनिट से मेट्रो पुलिस का नया एसीपी बनाया गया है. एसीपी सुभाष मलिक को वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के DIU ( डिस्ट्रिक्ट इंवेष्टिगेशन यूनिट ) से साउथ डिस्ट्रिक्ट में एसीपी डीआईयू यूनिट में भेजा गया है.
मेट्रो पुलिस के एसीपी कैलाश चंद्र को दिल्ली पुलिस के सिक्युरिटी यूनिट में ट्रांसफर किया गया है. वही तीसरी बटालियन से एसीपी विजय सिंह को स्पेशल ब्रांच में भेजा गया है. सिक्युरिटी में तैनात सुरेश चंद्र वर्मा को सिक्योरिटी यूनिट से DE सेल में भेजा गया है.
ये भी पढ़ें :अलीपुर अग्निकांड हादसे को लेकर मेयर ने मांगी फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट, विपक्ष ने निगम के काम पर उठाए सवाल