बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'गंगा नहाने से कोई हिंदू नहीं होता', राहुल गांधी पर आचार्य प्रमोद का तंज, पूछा- भारत माता की जय क्यों नहीं बोलते? - ACHARYA PRAMOD KRISHNAM

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी से पूछा कि वह भारत माता की जय क्यों नहीं बोलते? सिर्फ गंगा नहाने से कोई हिंदू नहीं होता.

Acharya Pramod Krishnam
आचार्य प्रमोद कृष्णम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 25, 2025, 7:41 AM IST

पटना:पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी के हाथ में पार्टी की बागडोर है, तब तक कांग्रेस को कोई नहीं बचा सकता और उनको कोई उस जगह से हटा नहीं सकता.

राहुल की 'राष्ट्रभक्ति' और हिंदू होने पर सवाल?:आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि राहुल गांधी क्यों नहीं भारत माता की जय बोलते हैं. राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या क्यों नहीं जाते?

आचार्य प्रमोद कृष्णम का राहुल गांधी पर हमला (ETV Bharat)

'गंगा नहाने से कोई हिंदू नहीं होता': वहीं, इस दौरान पत्रकार ने जब बीच में आचार्य प्रमोद को टोकते हुए कहा कि कुंभ तो जा रहे हैं राहुल गांधी? इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुस्कुराते हुए कहा, 'गंगा नहाने से थोड़े ही ना कोई हिंदू होता है.'

"जब तक राहुल गांधी के हाथों में पार्टी है, तब तक कांग्रेस को कोई बचा नहीं सकता और राहुल गांधी को कोई हटा नहीं सकता. वह भारत माता की जय क्यों नहीं बोलते, वह राम मंदिर क्यों नहीं जाते हैं? गंगा नहाने से कोई हिंदू नहीं होता है."- आचार्य प्रमोद कृष्णम, पीठाधीश्वर, कल्कि धाम

'मोदी के हाथ में संविधान सुरक्षित':आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के उस आरोप को बेबुनियाद बताया, जिसमें वह कहते हैं कि 'संविधान खतरे में है'. पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि देश और संविधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है, बल्कि राहुल के कारण कांग्रेस का भविष्य खतरे में है. उन्होंने कहा कि भारत में कोई जमीन न वक्फ की है और न ही बोर्ड की है. भारत की भूमि पर सिर्फ भारत का अधिकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details