लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पटाखा व्यवसाई से चार टाइमर बम हिंदुओं से बदला लेने के लिए महिला ने बनवाए थे. बम का ऑर्डर देने वाली महिला का वर्ष 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगे में घर जला दिया गया था और इसी गुस्से को दस वर्ष से दबाए बैठी महिला ने इस बार हिन्दुओं को बम से उड़ाने की योजना बनाई थी. हालांकि यूपी एसटीएफ ने साजिश को नाकाम करते हुए पहले टाइमर बम बनाने वाले जावेद और फिर उसे बनवाने वाली महिला इमराना को गिरफ्तार कर लिया.
यूपी एसटीएफ ने 16 फरवरी को मुजफ्फरनगर से जावेद नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था. जावेद ने चार टाइमर बम तैयार किए थे, जो एक महिला के दिए गए ऑर्डर पर बनाया गया था. जावेद के कुछ रिश्तेदार नेपाल में भी रहते थे, लिहाजा एसटीएफ के साथ ही यूपी एटीएस भी इस मामले की जांच में जुट गई कि आखिर टाइमर बम किसलिए बनवाए गए और क्या यह किसी आतंकी संगठन के इशारों पर हुआ है. ऐसे में जांच एजेंसियां टाइमर बम का ऑर्डर देने वाली महिला की तलाश में जुट गई थीं. रविवार को एसटीएफ ने इमराना नाम की 58 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया, जो मुजफ्फरनगर की रहने वाली है और मौजूदा समय शामली जिले में रहती है.
हिंदुओं से बदला लेना चाहती थी इमराना
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला इमराना जो कि झाड़फूंक का काम करती है और अपने पति से अलग मुजफ्फरनगर में ही रहती है. वर्ष 2013 में मुजफ्फर नगर में हुए दंगों में इमराना का घर जला दिया गया था. इमराना का मानना था कि उसका घर हिंदुओं ने जलाया था, ऐसे में दस वर्ष पहले ही उसने हिंदुओं से बदला लेने की ठान ली थी. इसके लिए वह ऐसा तरीका ढूंढ रही थी, जिससे वह अपना बदला पूरा कर सके. वह पहले गिरफ्तार हुए जावेद को दो दशक से जानती थी. इमराना यह भी जानती थी कि जावेद और उसका पिता जरीफ पटाखा बनाने का काम करते हैं. ऐसे में उसने हिंदुओं से बदला लेने के लिए जावेद की मदद लेने का फैसला किया.
दस वर्ष पहले भी दो बम करवाए थे इमराना ने तैयार