देहरादून:विकासनगर पुलिस ने पहचान छिपाकर किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी किशोरी की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे. किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपी राशिद और साकिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
पहचान छिपाकर किशोरी से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोस्तों ने भी बनाए संबंध - RAPE ACCUSED ARRESTED
पहचान छिपाकर किशोरी से दुष्कर्म करने वालों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि आरोपी किशोरी की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 23, 2024, 12:52 PM IST
पीड़िता के पिता ने बीते दिन पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिन से उनकी 17 वर्षीय बेटी गुमसुम रहने लगी थी. पिता द्वारा बेटी से कारण पूछा तो वह रोने लगी. उसके बाद बेटी ने बताया कि विकासनगर डाकपत्थर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक राशिद ने पहचान छिपाकर उससे दोस्ती की. जिसके बाद दोनों की मुलाकातें होने लगी. वहीं राशिद ने किशोरी की मुलाकात अपने दोस्त साकिर से भी कराई. दो माह पूर्व राशिद और साकिर उसको और उसकी सहेली को कार से कुल्हाल क्षेत्र के जंगल में ले गए. जहां राशिद ने उसके साथ दुष्कर्म किया और साकिर ने किशोरी का अश्लील वीडियो बना लिया.
जिसके बाद आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी को ब्लैकमेल कर रहे थे. साथ ही आरोप है कि साकिर ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में विकासनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. विकासनगर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया है.
पढ़ें-दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा राजस्व पुलिस के हत्थे, किशोरी की तबीयत खराब होने के बाद खुला था राज