संत कबीर नगर: यूपी के संत कबीर नगर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार देर रात एक 6 वर्षीय मासूम के साथ एक 35 वर्षीय ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस टीम में गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई थी. वहीं, आरोपी ने रविवार की सुबह सुसाइड कर लिया. आरोपी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला संत कबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांव का है. यहां पर शुक्रवार देर रात एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने 6 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी करते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
वहीं, घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जिले के पुलिस कप्तान सत्यजीत गुप्ता एक्शन में दिख रहे थे. पुलिस अधीक्षक ने जिले की चार टीमों को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाया हुआ था. मामले में पुलिस की छापेमारी चल रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी ने खुदकुशी कर ली है.