राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग का अपहरण कर हैवानियत करने वाला आरोपी गिरफ्तार, GRP एसपी ने किया मामले का खुलासा - GRP SP Disclosed Case - GRP SP DISCLOSED CASE

GRP SP Disclosed Case, अजमेर रेलवे स्टेशन पर नाबालिग का अपहरण कर उससे हैवानियत करने वाले आरोपी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अजमेर जीआरपी के एसपी राममूर्ति जोशी ने गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा किया.

GRP SP Disclosed Case
GRP एसपी ने किया मामले का खुलासा (ETV BHARAT AJMER)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 11:07 PM IST

नाबालिग का अपहरण कर हैवानियत करने वाला आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT AJMER)

अजमेर.मध्यप्रदेश के ग्वालियर से अजमेर दरगाह में अपने परिवार के साथ जियारत के लिए आई 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची के अपहरण व उससे हैवानियत के मामले में जीआरपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा अजमेर जीआरपी के एसपी राममूर्ति जोशी ने गुरुवार को किया. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में 30 वर्षीय फुलेरा निवासी आरोपी अमरचंद कुमावत को गिरफ्तार किया गया है. एसपी जोशी ने बताया कि आरोपी आदतन नशेड़ी है.

वारदात के दिन आरोपी जयपुर से फुलेरा जाने के लिए नशे की हालत में ट्रेन में बैठा था. उसे फुलेरा उतरना था, लेकिन वो नशे में अजमेर आ गया. यहां रात को परिजनों के साथ सो रही 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची को उसने उठा लिया और फिर उसके साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम देने के बाद उसे प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी अजमेर-गंगानगर ट्रेन (डेमो ट्रेन) के कोच में छोड़कर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने बच्ची के साथ मारपीट भी की थी, जिसके कारण बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं, आरोपी के हमले में बच्ची के दांत भी टूट गए. फिलहाल बच्ची का जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें -अजमेर रेलवे स्टेशन से बालिका को अगवा कर किया दुष्कर्म, मारपीट कर दांत तोड़े, आरोपी जयपुर से गिरफ्तार - Ajmer Rape Case

प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के कोच में जख्मी मिली थी बच्ची :उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची अपने माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों के साथ मध्यप्रदेश के ग्वालियर से अजमेर दरगाह में जियारत के लिए आई थी. दरगाह में जियारत के बाद बच्ची और उसके परिजन रेलवे स्टेशन आ गए. सुबह जल्दी ग्वालियर के लिए ट्रेन थी. लिहाजा ट्रेन के इंतजार में वे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही सो गए. रात को करीब 1:30 बजे जब सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे, तभी आरोपी ने प्लेटफार्म पर अपनी दादी की बगल में सो रही 11 वर्षीय बच्ची को वहां से उठा लिया. उसके बाद आरोपी उसे प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी अजमेर-गंगानगर ट्रेन में ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ हैवानियत की.

एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे परिजन की नींद खुली तो उसने बच्ची को लापता पाया. उन्होंने प्लेटफार्म पर बच्ची को तलाशा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इस पर उन लोगों ने जीआरपी थाने में बच्ची के लापता होने की सूचना दी. आरपीएफ जीआरपी और रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर सर्च अभियान चलाया तब जाकर बच्ची जख्मी हालत में अजमेर-गंगानगर ट्रेन के खाली कोच में मिली. पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें -अजमेर रेलवे स्टेशन से बालिका का अपहरण करके की हैवानियत, कोच में मिली जख्मी हालत में - rape of a minor

मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की संभावना :एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल और एमओबी टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. जेएलएन अस्पताल में बच्ची का मेडिकल कराया गया है. बच्ची के प्राइवेट पार्ट के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट है. इस कारण बच्ची फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं है. बच्ची के स्वाब भी एफएसएल जांच के लिए लिया गया है. उन्होंने बताया कि बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है. उसके आधार पर दुष्कर्म की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.

आरोपी फुलेरा की बजाए पंहुचा अजमेर :एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि आरोपी अमरचंद कुमावत आदतन शराबी है. जयपुर में ट्रेन पकड़ने से पहले आरोपी ने चार पव्वे शराब के पिए थे. शराब पीने के बाद आरोपी ट्रेन में बैठ गया. उसे फुलेरा उतरना था, लेकिन वो नशे की हालत में अजमेर पहुंच गया. अजमेर रेलवे स्टेशन पर बालिका का अपहरण करने और उसके साथ हैवानियत करने की वारदात को आरोपी ने अंजाम दिया और फरार होकर जयपुर चला गया जहां कनकपुरा से उसे हिरासत में लिया गया.

इसे भी पढ़ें -महिला का बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेप - case of gang rape

मौके वारदात से मिला था आरोपी का फोन : एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि ट्रेन के जिस कोच में वारदात को अंजाम दिया गया था. वहां से आरोपी का फोन बरामद हुआ था. उस फोन के आधार पर आरोपी को ट्रेस किया गया. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद सुबह 6 बजे ट्रेन से आरोपी फुलेरा गया, जहां रेलवे स्टेशन और उसने अपने कपड़े धोए और गीले कपड़े पहनकर वो ट्रेन पकड़कर जयपुर के कनकपुरा स्टेशन पर उतर गया. जहां से उसे पकड़कर अजमेर लाया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी अविवाहित है और मजदूरी करता है और ज्यादातर समय शराब के नशे में ही रहता है. उन्होंने बताया कि बच्ची के स्वस्थ होने पर कोर्ट में उसके 164 के बयान करवाए जाएंगे. बातचीत में एसपी जोशी ने वारदात में एक से अधिक आरोपी होने से भी इनकार नहीं किया है. उन्होंने बताया कि बच्ची के बयान के बाद ही अनुसंधान आगे बढ़ा है. लिहाजा अन्य आरोपियों के पहलू पर भी अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details