अजमेर.मध्यप्रदेश के ग्वालियर से अजमेर दरगाह में अपने परिवार के साथ जियारत के लिए आई 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची के अपहरण व उससे हैवानियत के मामले में जीआरपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा अजमेर जीआरपी के एसपी राममूर्ति जोशी ने गुरुवार को किया. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में 30 वर्षीय फुलेरा निवासी आरोपी अमरचंद कुमावत को गिरफ्तार किया गया है. एसपी जोशी ने बताया कि आरोपी आदतन नशेड़ी है.
वारदात के दिन आरोपी जयपुर से फुलेरा जाने के लिए नशे की हालत में ट्रेन में बैठा था. उसे फुलेरा उतरना था, लेकिन वो नशे में अजमेर आ गया. यहां रात को परिजनों के साथ सो रही 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची को उसने उठा लिया और फिर उसके साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम देने के बाद उसे प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी अजमेर-गंगानगर ट्रेन (डेमो ट्रेन) के कोच में छोड़कर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने बच्ची के साथ मारपीट भी की थी, जिसके कारण बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं, आरोपी के हमले में बच्ची के दांत भी टूट गए. फिलहाल बच्ची का जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें -अजमेर रेलवे स्टेशन से बालिका को अगवा कर किया दुष्कर्म, मारपीट कर दांत तोड़े, आरोपी जयपुर से गिरफ्तार - Ajmer Rape Case
प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के कोच में जख्मी मिली थी बच्ची :उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची अपने माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों के साथ मध्यप्रदेश के ग्वालियर से अजमेर दरगाह में जियारत के लिए आई थी. दरगाह में जियारत के बाद बच्ची और उसके परिजन रेलवे स्टेशन आ गए. सुबह जल्दी ग्वालियर के लिए ट्रेन थी. लिहाजा ट्रेन के इंतजार में वे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही सो गए. रात को करीब 1:30 बजे जब सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे, तभी आरोपी ने प्लेटफार्म पर अपनी दादी की बगल में सो रही 11 वर्षीय बच्ची को वहां से उठा लिया. उसके बाद आरोपी उसे प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी अजमेर-गंगानगर ट्रेन में ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ हैवानियत की.
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे परिजन की नींद खुली तो उसने बच्ची को लापता पाया. उन्होंने प्लेटफार्म पर बच्ची को तलाशा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इस पर उन लोगों ने जीआरपी थाने में बच्ची के लापता होने की सूचना दी. आरपीएफ जीआरपी और रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर सर्च अभियान चलाया तब जाकर बच्ची जख्मी हालत में अजमेर-गंगानगर ट्रेन के खाली कोच में मिली. पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.