संभल : संभल पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कहीं पुलिसकर्मी तो कहीं एसओजी का सिपाही बनकर लोगों से रंगदारी वसूलता था. पुलिस लिखी कार, डंडे तथा मोबाइल के साथ उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेजा गया है.
बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बाजार पहुंचा और वहां दुकानदार को धमकाकर कपड़े की दुकान पर ₹2400 की रंगदारी वसूली. इसके साथ ही ₹2800 का लेडीज सूट ले लिया. यही नहीं, रंगदारी का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने जैनुद की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई. शनिवार को पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों से रंगदारी वसूलने वाले नटवरलाल को गिरफ्तार किया.