मिर्जापुर: जिले के कछवां थाना क्षेत्र में एक मैकेनिक की दुकान के सामने प्लास्टिक की थैली में मानव अंग मिलने से सनसनी मच गई. दुकान बंद कर घर जाते समय दुकानदार को प्लास्टिक थैली मिली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मानव के कटे हुए पैर और हाथ बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है.
कछवां थाना क्षेत्र के प्रेम के पूरा नहर के सामने मैकेनिक का दुकान चलाने वाले उदय शंकर सिंह ने बताया, रविवार शाम को मेरा मैकेनिक जावेद और मैं दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी वहां एक प्लास्टिक थैली मिला, जिसे खोल कर देखा तो उसमें मानव के दो अंग एक हाथ और एक पैर थे. हाथ में ग्लब्स लगा हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.
आखिर यह एक हाथ और एक पैर का कटा हुआ मानव अंग किसका होगा. इस तरह से किसने बेरहमी से काटकर और थैली रख कर फेंक है. मिर्जापुर पुलिस के लिए चुनौती भरा मामला सामने आ गया है.
वहीं, सदर सीओ अमर बहादुर ने बताया कि मानव अंग मिलने की सूचना मिली है बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आसपास की सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा.
यह भी पढ़ें: बनारस टूरिज्म से जुड़ेंगे UP के 3 शहर, घाट के साथ अब झरना और जंगल भी घूम सकेंगे, जानिए क्या है तैयारी
यह भी पढ़ें: मिर्जापुर में सपा कार्यकर्ता की हत्या; धारदार हथियार से किया गया था हमला, पिता ने अखिलेश यादव से लगाई गुहार