बरेलीः जिले की पुलिस ने बीते साल 1 जून को 22 साल के युवक की हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी के गे दोस्त से 8 वर्षों से संबंध थे. वह गे दोस्त को बहुत प्यार करता था. हत्यारोपी को जब यह पता चला कि उसका दोस्त पंजाब नौकरी करने जा रहा है तो दूर जाने के डर से उसने वारदात अंजाम दे डाली. उसने दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी.
किला थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि जिस युवक की हत्या हुई उसकी कॉल डिटेल को खंगाला गया. सबूतों के आधार पर उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में दोस्त ने कबूला है कि उसने ही अपने दोस्त की हत्या को अंजाम देने के बाद शव को रेलवे लाइन के पास रख दिया था. वह चाहता था कि शव ट्रेन से कट जाए और पुलिस इसे हादसा माने.
उन्होंने बताया कि मृतक गे था. उसके हत्यारोपी से आठ साल से संबंध थे. हत्यारोपी शादी भी करना चाहता था. हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे जब यह पता चला कि उसके गे दोस्त की नौकरी पंजाब में लग गई है और वह जाना चाहता है तो उसने मना किया. उसके पंजाब जाने से दोस्ती टूटने और उसके दूर जाने के डर से उसने हत्या की प्लानिंग रची. इसके बाद दोस्त को बुलाया और उसके हाथ-पैर बांधकर रस्सी से गला दबा दिया. हत्या को हादसा दर्शाने के लिए रेलवे लाइन पर शव रख दिया. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः यूपी के राज्यकर्मियों के लिए खुशखबरी; जनवरी में फिर बढ़ेगा वेतन, 3% लागू होगा DA, 3 प्रतिशत इंक्रीमेंट
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ 2025: अनाज वाले बाबा ने सिर पर उगाई फसल, 5 साल से लेटकर नहीं सोए