बलौदाबाजार :सोनाखान के एकलव्य विद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था.जिसमें एकलव्य विद्यालय के टीचर पर छात्राओं ने छेड़खानी का आरोप लगाया है.जिसकी शिकायत छात्राओं ने पुलिस से की थी.इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप : बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले एकलव्य विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ वहीं के लाइब्रेरियन ने छेड़छाड़ की.इससे दहशत में आकर छात्रा स्कूल आना ही बंद कर दी. किसी तरह मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से अफसरों तक पहुंची.लेकिन आरोपी शिक्षक के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई.आखिरकार प्रिंसिपल ने सोनाखान पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाही.लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की.