जयपुर: महानगर द्वितीय की महिला उत्पीड़न प्रकरण मामलों की विशेष अदालत ने पूर्व पत्नी के घर में घुसकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त पूर्व पति को 10 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. पीठासीन अधिकारी आशुतोष कुमावत ने अपने आदेश में कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं के साथ इस प्रकृति के अपराध बढ़ रहे हैं. ऐसे में अभियुक्त के प्रति नरमी का रुख नहीं अपनाया जा सकता.
अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक ने बताया कि घटना को लेकर पीड़िता ने 14 अक्टूबर, 2021 को आमेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि वह अपने पुत्र और पुत्री के साथ रहती है. उसका अपने शौहर से 9 अप्रैल, 2021 को तलाक हो चुका है. इसके बावजूद वह आए दिन उसे व बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करता है. वह 10 अक्टूबर की रात को घर आया और उसके कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद उसने जबरन संबंध बनाने की कोशिश की. इसका विरोध करने पर उसने बेटी के गले पर चाकू लगाकर जान से मारने की धमकी दी और मेरे साथ दुष्कर्म किया.