आगरा:जिले केट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में एक छात्रा को जन्मदिन की पार्टी में होटल ले जाकर अश्लील फोटो और वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने नशीला पदार्थ पिला कर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही मेरे आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. इसके बाद फोटो और वीडियो को वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करके 1.50 लाख से ज्यादा रुपये वसूल लिए. इस मामले में ट्रांस यमुना थाना पुलिस ने शुक्रवार रात मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी हरेंद्र यादव है जिससे उसकी बातचीत होती थी. 2022 में जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने से आरोपी हरेंद्र यादव मुझे कालिंदी विहार स्थित त्यागराज होटल में ले गया था. जहां पर आरोपी ने मुझे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिससे मैं बेहोश हो गई. जब मुझे होश आया तो मेरे कपड़े अस्त व्यस्त थे. आरोपी ने बेहोशी में दुष्कर्म किया और मेरे आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए. इसके बाद मुझे ब्लैकमेल करने लगा और दुष्कर्म करने लगा.
वसूले 1.50 लाख रुपये:पीड़ित छात्रा का आरोप है कि आरोपी हरेंद्र यादव लगातार ब्लैकमेल कर रहा है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड शुरू कर दी. आरोपी मुझसे अभी तक 1.50 लाख रुपये वसूल चुका है. अभी और रुपये मांग रहा है. इतना ही नहीं, आरोपी ने मेरे आपत्तिजनक फोटो और वीडियो कॉलेज के दोस्तों और पड़ोसियों के मोबाइल पर भेज दिए.
धमकी से दहशत में आया परिवार:पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि मैने जब आरोपी की बहन से शिकायत की तो उसने भी अपने भाई का साथ दिया. उसने भी धमकी दी कि जैसा भाई कहता है. वैसा करती रहो. हद तो तब हो गई. जब 26 जनवरी 2025 को आरोपी ने फोन करके मुझे और मेरी मां को जान से मारने की धमकी दी, जिससे परिवार दहशत में है. परिवार के साथ आरोपी कोई अनहोनी कर सकता है. इस बारे में ट्रांस यमुना थाना प्रभारी निरीक्षक भानू प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित छात्रा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसकी जांच की जा रही है.