दुर्ग के सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी अरेस्ट, आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल - Durg Police - DURG POLICE
दुर्ग के शिवपारा में सैलून संचालक के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.आरोपी मोहल्ले के ही युवक निकले.पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है.
दुर्ग में सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी अरेस्ट
दुर्ग में सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी अरेस्ट
दुर्ग : दुर्ग के शिवपारा में सैलून संचालक के घर पर चोरों ने धावा बोला था.पुलिस ने इस केस में मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाने के लिए फिंगेश्वर गया था.इसी दौरान सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने सूने मकान से सोने चांदी के गहने पार किए थे.इस दौरान नकदी की भी चोरी हुई थी. जिसके आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.
कब हुई घटना ? :28-29 मार्च की देर रात की है. शिवपारा दुर्ग निवासी प्रवीण सेन अपनी बहन के घर छट्ठी मनाने गया था. 29 मार्च को प्रवीण सेन की भतीजी ने फोन पर उन्हें सूचना दी कि घर का ताला टूटा है. इसके बाद पीड़ित घर पहुंचा.प्रवीण ने देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है.साथ ही साथ अलमारी का लॉकर भी टूटा है. अलमारी से सोने चांदी के जेवर , नकदी सहित साउंड सिस्टम, कैमरे का डीवीआर भी चोरी हुआ था. चोरों ने कैमरे से बचने के लिए डीवीआर भी चोरी किया था. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 34 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की.
कैसे पकड़े गए आरोपी :एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति प्रार्थी के घर का सीसीटीवी केबल काटते हुए दिखा.पहचान होने के बाद पुलिस ने संबंधित शख्स को थाने में बुलाकर पूछताछ की.
''शिवपारा निवासी अमन यादव, दिपेश कुमार और उसके दो नाबालिग साथियों के नाम सामने आए. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.लेकिन कड़ाई से पूछने पर आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया.''- जितेंद्र शुक्ला, एसपी
आरोपी अमन ने बताया कि उसने अपने साथी दीपेश और दो नाबालिगों के साथ मिलकर योजना बनाई. इसके बाद प्रवीण सेन के सूने मकान से सोने का हार, सोने की मांग टीका, सोने की अंगूठी, सोने का लाकेट, झुमके, चांदी के गहने समेत नकदी की चोरी की.चोरी की घटना किसी को पता ना चले इसलिए कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए. आरोपी अमन की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से गहनों को बरामद किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख 50 हजार के सोने के जेवर और करीब डेढ़ लाख के चांदी के जेवर बरामद किए. साथ ही चोरी में इस्तेमाल गाड़ी और म्यूजिक सिस्टम को भी बरामद कर लिया गया है.