दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में किशोरी के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को एक साल बाद किया गिरफ्तार - Noida rape accused arrested - NOIDA RAPE ACCUSED ARRESTED

नोएडा के सेक्टर-63 पुलिस ने किशोरी को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया है.

नोएडा में किशोरी के साथ दुष्कर्म
नोएडा में किशोरी के साथ दुष्कर्म (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 26, 2024, 10:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. किशोरी को लेकर आरोपी एक साल से लापता था. किशोरी के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. किशोरी के बयान पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ. वहीं, तीन अन्य इसी प्रकार के मामले में अलग-अलग थाने की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 21 जुलाई 2023 को अपनी 17 वर्षीय बेटी के घर पर बिना बताए कहीं चले जाने तथा वापस घर न आने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच शुरू कि तो पता चला कि बिजनौर के नूरपुर का 20 वर्षीय युवक नाबालिग किशोरी को ले गया है. सर्विलांस की मदद से शुक्रवार को छिजारसी में शनि मंदिर के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

बीते एक साल से आरोपी पंजाब और अहमदाबाद सहित अन्य जगहों पर जगह बदलकर रह रहा था. इस कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. पुलिस ने किशोरी को भी बरामद कर लिया है. वहीं एक अन्य मामले में एक्सप्रेस-वे कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. कोतवाली पुलिस ने बताया कि बदांयू का 21 वर्षीय लड़का नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला कर भगाकर ले गया था और आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. इस मामले में नाबालिग किशोरी के परिजनों ने संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी.

पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार:पॉक्सो एक्ट और किशोरी से मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को फेज दो थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी वर्तमान में नया गांव में रह रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि 15 जुलाई को एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि युवक ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. उसने किशोरी के परिजनों से भी बदसलूकी की. मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया. आरोपी शुक्रवार को जब किसी काम से थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड पर आया था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

किशोरी को अगवा करने का आरोपी गिरफ्तार:किशोरी को बहला फुसलाकर अगवा करने के आरोपी को सेक्टर-63 पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी को भी पुलिस की टीम ने सकुशल बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि चार जुलाई को पुलिस को एक प्रार्थनापत्र मिला था, जिसमें बताया गया कि थानाक्षेत्र से एक किशोरी घर पर बिना बताए कहीं चली गई है. काफी तलाश करने के बाद भी किशोरी नहीं मिली है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब मामले की जांच शुरू की, तो सामने आया कि किशोरी को बदायूं का रवि अगवा कर ले गया है. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details