अल्मोड़ा: धौलछीना थाना क्षेत्र के एक युवक पर शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोप पीड़ित नाबालिग की मां ने लगाया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 332B, 62, 64(2)(K) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
अल्मोड़ा पुलिस के मुताबिक, एक महिला 18 जुलाई को धौलछीना थाने पहुंची. थाने में तहरीर देते हुए मोहित नाम के युवक पर अपनी शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई. जिस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया.