उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात में MBA छात्र की हत्या का खुलासा, क्राइम ब्रांच ने पंजाब से पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार

Student Murder case In Gujarat : पिता पंकज जैन ने बताया कि अहमदाबाद पुलिस ने दी गिरफ्तारी की जानकारी.

गुजरात में MBA छात्र की हत्या का खुलासा
गुजरात में MBA छात्र की हत्या का खुलासा (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 10:38 PM IST

मेरठ :गुजरात में एमबीए स्टूडेंट प्रियांशु जैन की हत्या के आरोप में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पंजाब से पकड़ा है. अहमदाबाद पुलिस लगातार हत्यारोपी की तलाश में लगी हुई थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

यह था मामला :दरअसल, 10 नवंबर को बोपल चौराहे के पास एक कार से उनकी बाइक टक्करा गई थी. इस बात पर दोनों पक्षों में कुछ बहस के बाद प्रियांशु अपने दोस्त के साथ आगे चला गया था, लेकिन कार सवारों ने लगभग 200 मीटर तक पीछा करके ओवरटेक कर बाइक रुकवा ली थी. इसके बाद कार सवार युवकों ने प्रियांशु व पृथ्वीराज पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए थे. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार समेत मौके से फरार हो गए थे. पुलिस की मदद से घायल प्रियांशु और उसके दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां प्रियांशु को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद अहमदाबाद पुलिस ने परिजनों को फोन पर सूचना दी थी.

अहमदाबाद पुलिस ने किया फोन : पिता पंकज जैन ने बताया कि अहमदाबाद पुलिस ने फोन कॉल पर बताया है कि उनके बेटे प्रियांशु जैन का हत्यारोपी वीरेंद्र सिंह है. आरोपी एक पुलिसकर्मी है जो हत्या के बाद पंजाब भाग गया था, जिसको अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी को अहमदाबाद लाया जा रहा है.

दो वर्ष पूर्व एमबीए में लिया था एडमिशन : पल्लवपुरम लावड़ रोड स्थित तिरुपति गार्डन काॅलोनी में पंकज जैन अपने परिवार के साथ रहते हैं. परिवार में पत्नी रीनू जैन, बड़ी बेटी गितिका जैन और बेटा प्रियांशु साथ रहता था. पंकज का शारदा रोड पर रोक्सी इंडस्ट्रीज के नाम से ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स का शोरूम है. पत्नी रीनू हाउसवाइफ हैं. बेटी गीतिका की शादी हाल ही में हो चुकी है. वह गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इम्प्लाई है. पंकज जैन के बेटे प्रियांशु जैन ने अहमदाबाद के कॉलेज में दो वर्ष पूर्व एमबीए में एडमिशन लिया था.

यह भी पढ़ें : मेरठ के MBA छात्र की अहमदाबाद में हत्या, नम आंखों से अंतिम संस्कार, बेसुध मां रो रोकर कह रही, डंडे से मार लेते तो हम इलाज करा लेते

ABOUT THE AUTHOR

...view details