नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा में लगातार बढ़ रहे फर्जीवाड़े और लोगों से रकम हड़पने के मामलों में पुलिस को सफलता मिली है. नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने चिकित्सा क्षेत्र की एक कंपनी में निवेश कराने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर 70 करोड़ रुपये हड़पने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान चेन्नई के रमानी कलपती रामचन्द्रन वेंकटा के रूप में हुई है. आरोपी के कहने पर पीड़ित नेसाल 2019 में निवेश किया था, लेकिन कुछ समय बाद आरोपी द्वारा जारी चेक बैंक में बाउंस होने लगे.
चेक बाउंस होने पर जब आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो आरोपी उल्टा पीड़ित को धमकी देने लगा. निवेश किए पैसे को भूल जाने की धमकी दी गई. पिछले साल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी तभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. और अब महीनों बाद इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें :यूट्यूब वीडियो लाइक करने के पैसे देने का लालच देकर ठगी, दिल्ली पुलिस ने तीन ठग को राजस्थान से पकड़ा
बता दें, मुकदमा दर्ज होने के तीन महीने बाद नोएडा पुलिस ने एक धोखाधड़ी करने वाले को पकड़ ने में सफलता पाई है. आरोपित की पहचान चेन्नई के रमानी कलपती रामचन्द्रन वेंकटा के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित ने 5 दिसंबर 2023 को थाना सेक्टर-20 पर सूचना दी कि उनके साथ कम्पनी में निवेश कराने के नाम पर आरोपी रमानी कलपती रामचन्द्रन वेन्कटा पुत्र कल्पती राम चन्द्रन निवासी चेन्नई द्वारा लगभग 70 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर रकम हड़प ली है. इस सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-20 पर धारा 420/406/467/468/471/506/120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, जो अब जाकर गिरफ्तार हुआ है.
ये भी पढ़ें :रकम दोगुनी करने के नाम पर ठगी करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार, 16 लाख नकद और ज्वेलरी बरामद