मथुरा :जिले में महावन थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया था. शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे इनामी बदमाश मनोज उर्फ उत्तम उपचार के दौरान पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गई. बाद में बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई और उसकी मौत हो गई.
मुठभेड़ में हुआ था गिरफ्तार बदमाश:शुक्रवार की सुबह महावन थाना क्षेत्र इलाके के जगदीशपुर अंडरपास पर बदमाश होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस को आता देख बाइक सवार बदमाश मनोज उर्फ उत्तम ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल कर दिया. घायल बदमाश के पैर में तीन गोलियां लगी थीं. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़े-जा रहे थे जिम मालिक के घर डकैती डालने, फिर हो गया लखनऊ पुलिस से सामना, मुठभेड़ में गिरफ्तार - Police Encounter With Miscreants
तीन गोली लगने के बाद भी बदमाश फरार:पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार किए गए बदमाश मनोज उर्फ उत्तम मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया था. मनोज के पैर में तीन गोलीयां लगी थी. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दोपहर 12:00 बजे शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीम घेराबंदी करते हुए तलाश कर रही है. अभी तक शातिर बदमाश का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है.
25 मई को हुई थी घटना:शातिर बदमाश मनोज उर्फ उत्तम ने महावन थाना क्षेत्र इलाके में महिला को लिफ्ट देने के बहाने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद मनोज मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है. मुखबरी की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शातिर बदमाश मनोज की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू कर दी. बाद में बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई और उसकी मौत हो गई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जिला अस्पताल से शातिर बदमाश जो कि आज सुबह महावन पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था. मनोज उर्फ उत्तम जिला अस्पताल से इलाज के दौरान फरार होने की सूचना है. बदमाश की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गईं हैं. पुलिस जल्द ही शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़े-लखनऊ में व्यापारी से लूट करने वाला बदमाश अतीब पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - Criminal Ateeb Arrested