सारण: बिहार में डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कारवाई की है. ठगी के एक और अभियुक्त को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है. पिछले साल 3 नवंबर 2024 को सारण साइबर थाना में मसरख थाना के नेहरू टोला के निवासी सोनेलाल प्रसाद के पुत्र विकास कुमार ने लिखित आवेदन दिया था.
शख्स से हुई 45 लाख की ठगी:लिखित आवेदन में बताया गया था कि विकास कुमार के मोबाइल नंबर पर इन्वेस्टिगेशन के नाम पर एक वीडियो कॉल आया था. कॉलर ने खुद को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताया और वहीं से एक सुप्रीम कोर्ट के एफिडेविट जैसे आवेदन पर ऑनलाइन सिगनेचर करवाया. जांच के नाम पर उनके खाते से कुल 45 लाख 86 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर निकासी कर ली गई.
डिजिटल अरेस्ट का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat) पहले भी हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी: इस संबंध में सारण साइबर थाना में एक मामला दर्ज किया गया और इसकी विधिवत जांच शुरू हो गई. तकनीकी जांच के क्रम में मिली सूचना के आधार पर एक खाते में वादी के 15 लाख 66000 रुपये का अवैध ट्रांसफर हुआ था. इस संबंध में पूर्व में तीन अभियुक्त को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
साइबर ठग का है आपराधिक इतिहास: बता दें कि इसी क्रम में दूसरा बैंक खाता जिसमें 15 लाख रुपये का अवैध ट्रांसफर हुआ है, उसे पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है. ठग ऋतिक कुमार सिंह को थाना बहेला जिला साउथ 24 परगना बैरकपुर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त ऋतिक कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास भी है और बैरकपुर साइबर थाना कांड में भी उसके खिलाफ एक मामला दर्ज है.
चौथा अभियुक्त बंगाल से गिरफ्तार: वहीं इस पुलिस टीम में पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष साइबर थाना पुलिस निरीक्षक अश्वनी कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार यादव, सिपाही आयुष कुमार, सिपाही लालटू कुमार साइबर थाना शामिल थे. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि चौथे अभियुक्त को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
"पूर्व में तीन अभियुक्त को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इस बार पुलिस ने चौथे अभियुक्त रितिक कुमार सिंह को थाना बारेला जिला साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है."-अमन कुमार पुलिस उपाधीक्षक, साइबर थाना सारण
पढ़ें-'हेलो! आपके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हुआ है'... डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे लाखों रुपये - DIGITAL ARREST