राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अमेरिकी युवती से आरोपी ने मंदिर में गलत रीति-नीति से की थी शादी, पुलिस ने पीड़िता के साथ की मंदिर की तस्दीक - Rape with American girl - RAPE WITH AMERICAN GIRL

अजमेर के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में एक अमेरिकी युवती से मानव सिंह राठौड़ नाम के आरोपी ने गलत रीति-नीति से मंदिर में शादी की थी. पुलिस ने पीड़िता के साथ मंदिर का मौका मुआयना किया है.

police verified the temple with the victim
पुलिस ने पीड़िता के साथ की मंदिर की तस्दीक (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 8:35 PM IST

अजमेर:अमेरिकी युवती को शादी का झांसा देकर अजमेर बुलाकर रेप करने और उससे पैसे ऐंठने के मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी के झूठ की और भी परते खुलती जा रही हैं. आरोपी ने शादीशुदा होने के बावजूद नसीराबाद के बस स्टैंड स्थित श्रीराम मंदिर में गलत रीति-नीति से अमेरिकी युवती से शादी की थी. शनिवार को पुलिस ने पीड़िता के साथ मंदिर का मौका मुआयना किया. साथ ही पंडित से भी पूछताछ की गई.

दुष्कर्म के आरोपी नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में राजगढ़ गांव के समीप बाडिया का झोपड़ा निवासी मानव सिंह राठौड़ ने अमेरिकी युवती से नसीराबाद के बस स्टैंड पर स्थित श्री राम मंदिर में 15 जुलाई को गलत रीति-नीति से शादी की थी. शनिवार को एफएसएल टीम के साथ जांच अधिकारी डीवाईएसपी नेमीचंद चौधरी ने मौका तस्दीक की. उन्होंने बताया कि अमेरिकी युवती से आरोपी मानव ने खुद के शादीशुदा होने का सच शुरुआत से ही छुपाया था. जब आरोपी के फेसबुक पेज पर मानव के साथ एक महिला के फोटो को लेकर पूछा था, तब उसने पत्नी को ही रिश्ते में बहन बताया था.

पढ़ें:अमेरिकी युवती से रेप के आरोपी को लगी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती - Accident or suicide attempt

उन्होंने बताया कि पीड़िता भारतीय संस्कृति और परंपराओं से काफी प्रभावित थी. आरोपी मानव ने भी पीड़िता से फेसबुक मैसेंजर पर चैट करते हुए खुद को शाकाहारी और आदर्श भारतीय के रूप में प्रस्तुत किया था. लिहाजा अजमेर आने के बाद पीड़िता ने मानव पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया था. शादीशुदा होने के बावजूद मानव ने युवती पर विश्वास कायम करने के लिए गलत रीति-नीति से मंदिर में शादी की थी. आरोपी ने पीड़िता को बताया था कि मंदिर में हिंदू रीति से उनकी शादी हो गई है और वह दोनों पति-पत्नी हैं.

पीड़िता आरोपी पर इतना विश्वास करने लगी थी कि उसने अमेरिका में नर्स की नौकरी छोड़ दी. वह अपना घर बेचकर अजमेर आ गई. दरअसल आरोपी ने पीड़िता को अजमेर में नया घर लेने के लिए भी झांसा दिया था. आरोपी पीड़िता से कई बार अपने बैंक खाते में पैसे ले चुका है. आरोपी शादीशुदा है उसके 11 वर्ष का बेटा है और पत्नी गर्भवती है.

पढ़ें:शादी का झांसा देकर US की महिला से रेप, बूंदी के महिला थाने में एफआईआर दर्ज - rape with american girl

यह था मामला: मानव सिंह राठौड़ की फेसबुक पर अमेरिकी युवती से पहचान हुई थी. आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर अजमेर बुलाया. यहां अलग-अलग होटलों में उसने युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया. साथ ही झांसा देकर पीड़िता से पैसे भी ऐंठता रहा. पीड़िता ने जब आरोपी से उसके घर चलने की जिद की, तब पोल खुलने के डर से पहले तो उसे झांसा देता रहा. इसके बाद पीड़िता ने दबाव बनाया, तो आरोपी उसे अपने घर ले गया. जहां आरोपी की गर्भवती पत्नी और एक बच्चे को देखकर उसके सारे सपने और भरोसा टूट गया.

पढ़ें:जयपुर में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता का वीडियो आया सामने, आरोपी गिरफ्तार - Harassment of foreign tourist

उसके बाद पीड़िता ने आरोपी से दूरी बना ली और वह बूंदी आ गई. यहां पीड़िता ने एक एनजीओ की मदद से बूंदी के महिला थाने में जीरो नंबर की एफआईआर आरोपी के खिलाफ दी थी. बूंदी पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर अजमेर पुलिस को स्थानांतरित कर दी. अजमेर जिला पुलिस कप्तान देवेंद्र बिश्नोई के निर्देश पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. मामले की जांच डीवाईएसपी नेमीचंद चौधरी को सौंपी गई. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और कोर्ट में बयान भी दर्ज करवाए. पीड़िता के साथ आरोपी ने जिन होटलों में दुष्कर्म किया था, उन सभी होटल के कमरों और आरोपी के निवास की एफएसएल जांच और तस्दीक भी की.

आरोपी को लगी थी गोली: जीरो नम्बर की एफआईआर बूंदी में दर्ज होने के बाद आरोपी अपने घर में दोस्तों के साथ शराब पार्टी की थी. इस दौरान 12 बोर की बंदूक चलने से वह जख्मी हो गया था. परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए लाए थे. पुलिस का मामला देखते हुए अस्पताल ने मानव को जेएलएन अस्पताल में ले जाने के लिए कहा. गुरुवार देर रात को आरोपी को जेएलएन अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जहां उसे भर्ती किया गया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि 12 बोर की बंदूक को साफ करते हुए गोली चलने से वह घायल हुआ है. मामले को संदिग्ध मानते हुए नसीराबाद सदर थाना पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details