उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्थर फेंकने से रोककने पर आरोपी ने सिपाही को छत से फेंका, गंभीर रूप से घायल - UNNAO NEWS

उन्नाव में पड़ोसियों से झगड़ा कर रहे एक युवक रोकने गए सिपाही को छत से नीचे फेंक दिया. जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद थाने से पहुंची आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 4:12 PM IST

घायल सिपाही कृष्ण देव.
घायल सिपाही कृष्ण देव. (Etv Bharat)

उन्नाव: आसीवन थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव के रहने वाले एक युवक ने देर रात 112 नंबर पर कॉल करके बताया कि उसका पड़ोसी काफी देर से गाली गलौज कर रहा है. जिसका विरोध करने पर वह छत पर चढ़कर ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया है. इस सूचना पर बाइक से पीआरवी मौके पर पहुंची और गाली गलौज करने वाले युवक को पकड़ने के लिए सिपाही छत पर चढ़ी. इस दौरान आरोपी ने सिपाही को दबोच लिया और छत से नीचे फेंक दिया. जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया.


जानकारी के अनुसार, आसीवन थाना क्षेत्र के गौरा कला गांव निवासी हरिओम ने गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना दी कि उसका पड़ोसी मनीष गाली गलौज कर रहा है, जब वह इसका विरोध कर रहा है तो मनीष अपनी छत पर चढ़कर ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया है. इस सूचना पर मौके पर पीआरवी बाइक से सिपाही कृष्ण देव व होमगार्ड रामचंद्र मौके पर पहुंचे. दोनों ने मनीष को समझाना चाहा लेकिन वह नहीं माना. इस पर सिपाही ने मनीष को पकड़ने के लिए छत पर चढ़ गए. इसी बीच मनीष ने सिपाही दबोच लिया और छत से नीचे फेंक दिया. सिपाही के नीचे फेंकने की सूचना होमगार्ड ने थाने में दी.

जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित मनीष व उसके पिता पप्पू को हिरासत में से सिया. वहीं गंभीर रूप से घायल सिपाही को नजदीकी मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि देर रात क्राइम मीटिंग में थे. उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक ने सिपाही को छत से फेंक दिया है. आरोपी युवक को व उसके पिता को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव में बेकाबू ट्रक दुकान पर पलटा, मां और दो बच्चों की दबकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details