नई दिल्ली/नोएडा:हजारों करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाला मामले में 25 हजार के इनामी आरोपी ने सोमवार को सूरजपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. नोएडा पुलिस की तीन टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी. आरोपी के खिलाफ कोर्ट से कुर्की का वारंट जारी हो चुका था. कुर्की के डर से आरोपी ने आत्मसमर्पण किया. इस मामले में अब तक 29 आरोपी जेल गए हैं.
एसीपी 1 नोएडा प्रवीण सिंह ने बताया कि करोड़ों के जीएसटी फर्जीवाड़ा मामले में फरार चल रहे हरियाणा के हिसार निवासी कुणाल मेहता उर्फ गोल्डी ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. कुणाल अपने साथियों के साथ पिछले पांच वर्षों से फर्जी फर्म जीएसटी नंबर तैयार कर फर्जी बिलों का उपयोग करने के बाद जीएसटी रिफंड लेकर सरकार को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा रहा था.