यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर में सीलिंग प्लान में चेकिंग के दौरान यमुनानगर पुलिस ने एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, सीलिंग प्लान के तहत यमुनानगर पुलिस पूरे शहर में अलग-अलग जगह नाकेबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक कार में दो युवक सवार थे.
एक गिरफ्तार, दूसरा फरार: युवकों ने पुलिस की नाकाबंदी देख कार को भगा लिया. हालांकि पुलिस टीम ने कार का पीछा किया और संतपुरा गुरुद्वारा के पास पहुंचते ही पुलिस ने कार के टायर पर फायर कर दिया. इस दौरान पुलिस ने कार सवार एक युवक को पकड़ लिया. आरोपी के कब्जे से लोडेड एक अवैध असलहा बरामद हुआ है. वहीं, कार सवार दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस की टीम उसे भी जल्द ही गिरफ्तार करेगी.
कॉलेज का छात्र गिरफ्तार: इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत यमुनानगर पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक का नाम अभिमन्यु है और यह कॉलेज का छात्र है. युवक जगाधरी के गांव जय धरी का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि युवक का एक और साथी भी था. फरार युवक के पास भी एक बैग था, पुलिस को शक है कि कहीं उसके पास भी संदिग्ध सामान न हो. जल्द ही उस तक भी पहुंचा जाएगा. उन्होंने कहा कि इन युवकों के बारे में गहनता से जांच की जाएगी. असला कहां से लेकर आए, इसकी भी जांच की जाएगी.