छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गीदम के व्यापारी और परिवार पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार - DANTEWADA ATTACK

दंतेवाड़ा जिले के गीदम शहर के स्टेशनरी व्यापारी और उसके परिवार पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Men attacked businessman in CG
व्यापारी पर हमला करने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 19, 2025, 10:36 AM IST

दंतेवाड़ा : जिले के गीदम शहर के स्टेशनरी व्यापारी और उसके परिवार पर हमला करने के केस में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे पूछताछ कर रही है.

स्टेशनरी व्यापारी पर हमला :पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले व्यापारी पवन शर्मा के परिवार से इसका आपस में कुछ मतभेद हो गया था. जिसके चलते युवक 16-17 जनवरी की रात करीब 11 बजे गीदम स्थित पवन शर्मा के घर में घुस गया. आरोपी ने घर में घुसकर पवन शर्मा पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी और बेटी पर भी हमलावर ने वार किया. शोरगुल की आवाज सुन कर लोग इकट्ठा हो गए. इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया.

पुलिस ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है.आरोपी और पीड़ित दोनों के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो गया था. यही वजह थी कि युवक ने हत्या का प्रयास किया : विजय पटेल, टीआई, गीदम थाना

दंतेवाड़ा का ही निवासी है हमलावर : इस वारदात में स्टेशनरी व्यापारी पवन शर्मा बुरी तरह जख्मी हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, डॉक्टरों ने कहा कि अब वह खतरे के बाहर हैं. आरोपी युवक का नाम नंद किशोर मंडावी है, जो दंतेवाड़ा का ही रहने वाला है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे कानूनी कार्रवाई कर रही है.

अभिनेता सैफ अली खान अटैक केस, संदिग्ध को दुर्ग से मुंबई ले जाएगी पुलिस
उधनापुर के व्यापारी से लाखों की साइबर ठगी, आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
भय भ्रम और भ्रष्टाचार कांग्रेस के राजनीति की तीन नीतियां: डिप्टी सीएम अरुण साव

ABOUT THE AUTHOR

...view details