दंतेवाड़ा : जिले के गीदम शहर के स्टेशनरी व्यापारी और उसके परिवार पर हमला करने के केस में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे पूछताछ कर रही है.
स्टेशनरी व्यापारी पर हमला :पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले व्यापारी पवन शर्मा के परिवार से इसका आपस में कुछ मतभेद हो गया था. जिसके चलते युवक 16-17 जनवरी की रात करीब 11 बजे गीदम स्थित पवन शर्मा के घर में घुस गया. आरोपी ने घर में घुसकर पवन शर्मा पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी और बेटी पर भी हमलावर ने वार किया. शोरगुल की आवाज सुन कर लोग इकट्ठा हो गए. इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया.