लखनऊ: विधानसभा के बाहर शुक्रवार को एक व्यक्ति अचानक अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आकर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक कर हिरासत में ले लिया. हजरतगंज पुलिस के मुताबिक, युवक राजकमल कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है और खुद को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है.
हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी के निगोहां के रहने वाले राजकमल शुक्रवार को विधान सभा के सामने पत्नी और तीन बच्चों को लेकर पहुंचा था. उसके पास पांच लीटर पेट्रोल से भरी पीपिया भी थी. जैसे ही उसने आत्मदाह का प्रयास किया मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी को पकड़ लिया. इसके बाद सभी हिरासत में लेकर हजरतगंज थाने भेज दिया है. वहीं, पुलिस के पकड़ने पर राजकमल ने कहा कि हमको मर जाने दो साहब, हम बहुत दुखी हैं.
विधानसभा के सामने पत्नी और 3 बच्चों के साथ किया आत्मदाह का प्रयास, तीन दिन पहले जेल से आया था युवक - LUCKNOW VIDHAN SABHA
लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग में आरोपी ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-गलत फंसाया गया, जिसकी वजह से वह परेशान
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 10, 2025, 4:46 PM IST
निगोहां थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि सितम्बर 2024 में एक प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग हुई थी, जिसका राजकमल आरोपी था. इस मामले में उसे जेल भेजा गया था, तीन दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था. अब वह कह रहा है कि उसे गलत फंसाया गया था. एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-रेप के आरोपी बजरंग दल के पूर्व पदाधिकारी ने थाने के बाहर आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस ने पकड़ा