राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सात सीटों पर उपचुनाव: मनरेगा श्रमिकों को धमकाने का आरोप, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत - सात सीटों पर उपचुनाव

कांग्रेस के महासचिव जसवंत गुर्जर का आरोप, देवली-उनियारा में भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे अधिकारी.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 12:10 PM IST

जयपुर.राजस्थान की सात सीटों पर उपचुनाव में लिए मतदान जारी है. सभी सात सीटों पर प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदान करवाने में जुटे हुए हैं. इस बीच कांग्रेस ने भाजपा पर सत्ता का दुरूपयोग और अधिकारियों के जरिए मनरेगा श्रमिकों को धमकाने व प्रभावित करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में टोंक जिला प्रशासन और चुनाव आयोग को शिकायत भी भेजी गई है. दरअसल, यह पूरा मामला टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से जुड़ा हुआ है. जहां कांग्रेस ने प्रशासनिक अधिकारियों पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जसवंत सिंह गुर्जर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'मनरेगा कार्मिक को सरकार के दबाव में आने की ज़रूरत नहीं है. प्रशासन अधिकारी व मैट के माध्यम से मनरेगा के मजदूरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. पेड हॉलिडे में एक बार अटेंडेंस के प्रावधान के चलते 'पर्ची सरकार' के दबाव में अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि अभी टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा में शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रमाणित रूप से प्राप्त शिकायत भेजी गई है. पीसीसी वॉर रूम से जिला निर्वाचन अधिकारी से इस संबंध में दूरभाष पर बात भी की गई है.

पढ़ें: रामगढ़ में मतदान को लेकर उत्साह, सलूंबर में नाव से वोट देने पहुंचे लोग, सांसद रोत ने भी दिया वोट

इन सात सीटों पर जारी है मतदान : राजस्थान में देवली-उनियारा (टोंक), खींवसर (नागौर), चौरासी (डूंगरपुर), दौसा, झुंझुनूं, रामगढ़ (अलवर) और सलूंबर (उदयपुर) सीट पर उपचुनाव के तहत मतदान जारी है. विधायक जुबैर खान के निधन से रामगढ़ और अमृतलाल मीणा के निधन से सलूंबर की सीट खाली हुई है. जबकि देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, दौसा और झुंझुनूं के विधायकों ने सांसद चुने जाने के बाद विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में इन सभी सात सीटों पर आज मतदान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details