दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हादसा, दो ट्रक और बस में टक्कर, 19 घायल - TRUCK AND BUS COLLIDED

दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण और कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है.

दो ट्रक और बस में टक्कर
दो ट्रक और बस में टक्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2024, 11:55 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ईकोटेक 1 थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो ट्रक और एक बस आपस में टकरा गए, जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

दरअसल, दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण और कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. मंगलवार तड़के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कासना से फ़रीदाबाद की तरफ जाने वाली साइड पर कम विजिबिलिटी के चलते हादसा हो गया. इस हादसे में लगभग 19 लोग घायल हुए हैं, जिनको नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

ट्रक और बस में टक्कर (ETV Bharat)
ये भी पढ़ें:
गाजियाबाद में बड़ा हादसा टलाः स्कूल की AC बस में लगी आग, 16 बच्चे थे मौजूद, सभी सुरक्षित

ईकोटेक 1 थाना प्रभारी अनुज ने बताया कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक और एक बस कोहरे के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गए. पहले एक ट्रक से ट्रक टकराया और उसके बाद पीछे से बस भी आकर इस ट्रक में टकरा गई. बस में सवारियां थीं, वह भी हादसे में घायल हो गईं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया.

पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हादसा (ETV Bharat)

दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा गया

थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों को ग्रेटर नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस हादसे में 19 लोग घायल हुए थे जिन में से चार लोगों को मामूली चोटें आई थीं. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं 15 लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. एक्सप्रेसवे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया है अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

बेंगलुरु: कार में जिंदा जला व्यक्ति, जांच में घटना को लेकर हैरान करने वाला खुलासा

केरल: सबरीमाला तीर्थयात्रा मार्ग पर चलती बस में लगी आग, सभी सुरक्षित

केरल: कन्नूर में बस पलटी, दो की मौत, गूगल मैप्स के चलते हुआ हादसा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details