नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ईकोटेक 1 थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो ट्रक और एक बस आपस में टकरा गए, जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.
दरअसल, दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण और कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. मंगलवार तड़के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कासना से फ़रीदाबाद की तरफ जाने वाली साइड पर कम विजिबिलिटी के चलते हादसा हो गया. इस हादसे में लगभग 19 लोग घायल हुए हैं, जिनको नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.
ईकोटेक 1 थाना प्रभारी अनुज ने बताया कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक और एक बस कोहरे के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गए. पहले एक ट्रक से ट्रक टकराया और उसके बाद पीछे से बस भी आकर इस ट्रक में टकरा गई. बस में सवारियां थीं, वह भी हादसे में घायल हो गईं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया.
दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा गया