नई दिल्ली: दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसमें एक तेज रफ्तार कार अचानक से नियंत्रण से बाहर हो गई और पलट गई. कार में बैठे दो लोगों की इस हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं.
दरअसल ये हादसा रविवार दोपहर के समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार सड़क पर दौड़ी जा रही थी. ये गाड़ील जब रोहिणी सेक्टर 22 से गुजरी तो अपना नियंत्रण खो बैठी और अचानक से पलट गई और कार में बैठे लोग इस हादसे में घायल हो गए. जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस के मुताबिक अर्टिका कार पलटने के संबंध में पीसीआर को एक कॉल मिली थी. जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि एक अर्टिका कार दुघर्टनाग्रस्त स्थिति में है. कार में बैठे पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी तीन का इलाज जारी है. मृतकों की पहचान 23 साल के संजय और 22 साल के आशुतोष के तौर पर की गई है. जबकि घायल हुए लोगों में 20 साल का साहिल, 18 साल का राशिद और 23 साल का लोकेश सिंह शामिल है. ये सभी कार सवार लोग कृष्ण विहार इलाके के रहने वाले है.