दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी सेक्टर 22 में तेज रफ्तार कार पलटी, 2 की मौत, तीन घायल; चश्मदीदों ने कहा- इंस्टाग्राम पर बना रहे थे रील - Rohini Car Accident - ROHINI CAR ACCIDENT

ROHINI CAR ACCIDENT: दिल्ली के रोहिणी में एक तेज रफ्तार गाड़ी पलट गई. इस गाड़ी में 5 लोग सवार थे जिनमें दो की जान चली गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. चश्मदीदों का कहना है कि कार सवार युवक इंस्टग्राम रील बना रहे थे जिसके बाद ये हादसा हुआ.

रोहिणी सेक्टर 22 में पलटी तेज रफ्तार कार
रोहिणी सेक्टर 22 में पलटी तेज रफ्तार कार (Source: ETV Bharat Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 7:58 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसमें एक तेज रफ्तार कार अचानक से नियंत्रण से बाहर हो गई और पलट गई. कार में बैठे दो लोगों की इस हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं.

रोहिणी सेक्टर 22 में तेज रफ्तार गाड़ी पलटी (Source: ETV BHARAT REPORTER)

दरअसल ये हादसा रविवार दोपहर के समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार सड़क पर दौड़ी जा रही थी. ये गाड़ील जब रोहिणी सेक्टर 22 से गुजरी तो अपना नियंत्रण खो बैठी और अचानक से पलट गई और कार में बैठे लोग इस हादसे में घायल हो गए. जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस के मुताबिक अर्टिका कार पलटने के संबंध में पीसीआर को एक कॉल मिली थी. जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि एक अर्टिका कार दुघर्टनाग्रस्त स्थिति में है. कार में बैठे पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी तीन का इलाज जारी है. मृतकों की पहचान 23 साल के संजय और 22 साल के आशुतोष के तौर पर की गई है. जबकि घायल हुए लोगों में 20 साल का साहिल, 18 साल का राशिद और 23 साल का लोकेश सिंह शामिल है. ये सभी कार सवार लोग कृष्ण विहार इलाके के रहने वाले है.

फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. लेकिन इस घटना ने एक बात तो साफ कर दी है कि रफ्तार की वजह से एक और परिवार के दो चिराग छिन गए.

ये भी पढ़ें-'जेल से बेल' पर छूटे केजरीवाल की बढ़ी डिमांड!, कांग्रेसी चाह रहे अपनी सीटों पर रोड शो

ये भी पढ़ें-इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और तीन अस्पतालों को उड़ाने की धमकी, ईमेल के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details