राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे के काफिले में हादसा, पुलिस की गाड़ी पलटी, 5 घायल - VASUNDHRA RAJE CONVOY ACCIDENT

पाली के बाली में वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पलट गई.

वसुंधरा राजे के काफिले में हादसा
वसुंधरा राजे के काफिले में हादसा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2024, 9:23 PM IST

जयपुर :पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. रविवार को पूर्व सीएम के काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी पलटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल पहले बाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. यह दुर्घटना पाली जिले के बाली क्षेत्र में हुई.

प्रत्यक्षदर्शी भाजपा नेता रमेश परिहार ने बताया कि हादसा तब हुआ जब वसुंधरा राजे के काफिले मे शामिल पुलिस की एक गाड़ी बाइक सवार को बचाने की कोशिश की अनियंत्रित होकर पलट गई. यह घटना बाली थाने से करीब 500 मीटर पहले हुई. पुलिस की गाड़ी चार बार पलटी खाते हुए एक दुकान के टीन शेड से टकराकर रुक गई. इस हादसे में एक थाना अधिकारी समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हादसे को लेकर राजे ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी किया है.

इसे भी पढ़ें-बड़ा हादसा : सीएम के काफिले में शामिल कार टकराई, ASI की मौत, 4 पुलिसकर्मी सहित 6 घायल

बाली के पास हुआ हादसा : बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंची थीं. रविवार को उन्होंने मुंडारा गांव में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की मां के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और वापस लौट रही थीं. इसी दौरान बाली के पास यह हादसा हुआ. फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. काफिले में शामिल अन्य वाहन सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details