जयपुर :पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. रविवार को पूर्व सीएम के काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी पलटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल पहले बाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. यह दुर्घटना पाली जिले के बाली क्षेत्र में हुई.
प्रत्यक्षदर्शी भाजपा नेता रमेश परिहार ने बताया कि हादसा तब हुआ जब वसुंधरा राजे के काफिले मे शामिल पुलिस की एक गाड़ी बाइक सवार को बचाने की कोशिश की अनियंत्रित होकर पलट गई. यह घटना बाली थाने से करीब 500 मीटर पहले हुई. पुलिस की गाड़ी चार बार पलटी खाते हुए एक दुकान के टीन शेड से टकराकर रुक गई. इस हादसे में एक थाना अधिकारी समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हादसे को लेकर राजे ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी किया है.