पुनपुन में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हादसा. (ETV Bharat) पटना : राजधानी पटना के पुनपुन में बुधवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया. श्रीपालपुर में पूजा पाठ के दौरान एक पुरानी दीवार गिर गई, जिसके मलबे में करीब 50 से अधिक लोग दब गये. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को पुनपुन के प्राथमिक अस्पताल भर्ती कराया. कई लोगों को गंभीर चोट आई है, जिसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
"पुनपुन के श्रीपालपुर गांव में तकरीबन 1:30 बजे के आसपास 100 से अधिक लोग के बीच एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था, इसी बीच बगल की कच्ची दीवार गिर गई थी, जिसमें तकरीबन 50 अधिक लोग जख्मी हुए हैं. 24 लोगों को गंभीर अवस्था में पटना रेफर किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है."-अमित कुमार पटेल, अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी
हादसे के बाद मची अफरातफरी. (ETV Bharat) कैसे हुआ हादसाःमिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक बुधवार और रविवार को श्रीपालपुर गांव में पूजा पाठ और प्रवचन का आयोजन किया जाता है. बुधवार को श्रीपालपुर गांव के रामदयाल प्रसाद के मकान में प्रवचन चल रहा था, इसी दौरान एक पुरानी और जर्जर दीवार गिर गई. पीछे बैठे हुए तकरीबन 25 से अधिक लोग दब गये. घायलों में अधिकांश महिलाएं हैं. इनको गंभीर रूप में चोट आई है.
हादसे के बाद मची अफरातफरी. (ETV Bharat) "पुनपुन के श्रीपालपुर में पूजा पाठ के दौरान दीवार गिर जाने से कई लोग जख्मी हुए है, कितने लोग जख्मी हुए हैं काउंट करना मुश्किल है. अभी फिलहाल सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है."-पल्लवी कुमारी,प्रशिक्षु डीएसपी, पुनपुन
हादसे के बाद मची अफरातफरी. (ETV Bharat) मची अफरा-तफरीः दीवार गिरने की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और गांव के लोग मौके पर पहुंचे. जिसे जो मिला मसलन कि ठेला, रिक्शा, टेंपो और मोटरसाइकिल पर लाद कर घायलों को पुनपुन अस्पताल पहुंचाया गया. पूरे पुनपुन में अफरा तफरी का माहौल है. कई लोगों को गंभीर चोटे आई है, जिसे पीएमसीएच भेजा जा रहा है. प्रशासन अभी इस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहा है.
घायलों को अस्पताल ले जाते लोग. (ETV Bharat) "सूचना मिली थी कि श्रीपालपुर गांव में किसी धार्मिक संगठन का पूजा और प्रवचन चल रहा है, इस दौरान एक दीवार गिर गई थी, करीब 40 लोग जख्मी हुए हैं अभी हम सब लोग उन सभी जख्मी का इलाज करवा रहे हैं."- रितेश कुमार पटेल, नगर अध्यक्ष, पुनपुन नगर पंचायत
घायलों को अस्पताल ले जाते लोग. (ETV Bharat) इसे भी पढ़ेंःBanka News : बांका में कच्ची दीवार गिरने से एक महिला की मौत, एक दर्जन लोग जख्मी