छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रयागराज जा रहे कोरबा के 10 श्रद्धालुओं की मौत, सवारी बस से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा - ACCIDENT IN PRAYAGRAJ

प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो बस से टकराने से यह हादसा हुआ है.

ACCIDENT IN PRAYAGRAJ
प्रयागराज एक्सीडेंट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2025, 11:03 AM IST

Updated : Feb 15, 2025, 11:22 AM IST

कोरबा:प्रयागराज जिले के मेजा इलाके में शनिवार तड़के यह हादसा हुआ है. हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतक कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र के कलमीडुग्गु निवासी हैं. सभी एक ही परिवार के हैं या फिर स्थानीय निवासी हैं. यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है.

बड़ी संख्या में लोग घायल :इस हादसे में 12 से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है. इस भीषण हादसे के बाद लोग बोलेरो में फंस गए थे. घंटों की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाल गया है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

प्रयागराज एक्सीडेंट (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे से होकर छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु बोलेरो से संगम में स्नान के लिए जा रहे थे. इस दौरान मेजा इलाके में मध्य प्रदेश की ओर से जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस से कार की टक्कर हो गई. हादसे में दर्री क्षेत्र के हसदेव दर्री बराज के निकट स्थित कलमीडुग्गू क्षेत्र के जायसवाल परिवार के लोगों के हादसे का शिकार हो जाने की बात सामने आई है. सभी मृतक जायसवाल परिवार के हैं या बोलेरो सवार कुछ अन्य लोगों की भी मौत हुई है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है.

मृतकों में से एक व्यक्ति की पहचान ईश्वर प्रसाद जायसवाल और एक की सोमनाथ के तौर पर हुई है. यह सभी एक बोलेरो वाहन से संगम स्नान के लिए गए थे. फिलहाल सभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.

कोरबा जिले के 10 लोगों की मौत, परिजन भी मौके के लिए रवाना:कोरबा जिले के कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि प्रयागराज के प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन से मिली सूचना के मुताबिक कोरबा जिले से प्रयागराज गए 10 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत हो गई है. जिनकी मौत हुई है, उनके परिजनों को भी सूचना मिल गई है और वह सभी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं.

कलेक्टर ने बताया कि प्रयागराज जिले के प्रशासन से समन्वय बनाकर कार्रवाई की जा रही है. अब तक की सूचना के अनुसार कोरबा के श्रद्धालुओं की बोलेरो एक सवारी बस से टकरा गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ है.

लाइवछत्तीसगढ़ निकाय चुनाव परिणाम LIVE UPDATES, कांकेर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत, भानुप्रतापपुर, पखांजूर नगर पंचायत में भी खिला कमल
प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा; महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार हाईवे पर बस से भिड़ी, छत्तीसगढ़ के 10 लोगों की मौत
बालोद में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत
Last Updated : Feb 15, 2025, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details