कोरबा:प्रयागराज जिले के मेजा इलाके में शनिवार तड़के यह हादसा हुआ है. हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतक कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र के कलमीडुग्गु निवासी हैं. सभी एक ही परिवार के हैं या फिर स्थानीय निवासी हैं. यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है.
बड़ी संख्या में लोग घायल :इस हादसे में 12 से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है. इस भीषण हादसे के बाद लोग बोलेरो में फंस गए थे. घंटों की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाल गया है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.
प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे से होकर छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु बोलेरो से संगम में स्नान के लिए जा रहे थे. इस दौरान मेजा इलाके में मध्य प्रदेश की ओर से जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस से कार की टक्कर हो गई. हादसे में दर्री क्षेत्र के हसदेव दर्री बराज के निकट स्थित कलमीडुग्गू क्षेत्र के जायसवाल परिवार के लोगों के हादसे का शिकार हो जाने की बात सामने आई है. सभी मृतक जायसवाल परिवार के हैं या बोलेरो सवार कुछ अन्य लोगों की भी मौत हुई है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है.