कोटा.जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 52 पर एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही, इस हादसे में अन्य लोग भी गंभीर घायल हो गए. दरअसल, हाईवे पर खड़े ट्रक को एक कार चालक ने टक्कर मार दी. इस भिड़ंत में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. कार ट्रक में आगे से घुस गई थी, इसके चलते कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. कोटा ग्रामीण की मोड़क थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. दोनों मृतकों के शवों को मोड़क के अस्पताल में रखवाया गया है.
मोड़क थाने के एसएचओ योगेश कुमार शर्मा का कहना है कि दुर्घटना कुकड़ा के नजदीक लालाजी ढाबा के सामने जालिमपुरा में हुई है. बुधवार तड़के हाईवे पर खड़े ट्रक में झालावाड़ की तरफ से कोटा जा रही तेज रफ्तार कार घुस गई. इस कार में सवार 52 वर्षीय हनुमान पुत्र कालूराम और 45 वर्षीय राजाराम की मौत हो गई, जबकि 38 वर्षीय श्रवण और 38 वर्षीय हेमराज घायल हो गए. दोनों गंभीर रूप से घायलों को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एसआरजी चिकित्सालय रेफर किया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.