बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में रेल ओवरब्रिज निर्माण के दौरान हादसा: पोकलेन से मिट्टी खोदते समय दीवार गिरी, मलबे में दबकर बच्ची की मौत - Accident in Darbhanga - ACCIDENT IN DARBHANGA

railway overbridge Construction दरभंगा में रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंगवा गुमटी नंबर 28 के पास पोकलेन मशीन से मिट्टी खोदने के दौरान एक घर की दीवार गिर गई, जिससे एक बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. पढ़ें, विस्तार से.

पोकलेन से दीवार गिरी.
पोकलेन से दीवार गिरी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 8:39 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला में रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. पोकलेन के द्वारा ओवरब्रिज की पिलर बनाने के लिए मिट्टी खोदी जा रही थी. उसी क्रम में पोकलेन की ठोकर से पास के घर की दीवार गिर गयी. हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी. दो अन्य लोग जख्मी हैं. उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद घर में मातम पसरा है.

घटना की जानकारी लेती पुलिस. (ETV Bharat)

"आज सुबह हमलोगों को जानकारी मिली कि कंगवा गुमटी के पास मंगलवार की देर रात दीवार गिर गयी थी. उसी क्रम में इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई है. कंगवा गुमटी पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है. पोकलेन से मिट्टी की खुदाई का काम चल रहा था. उसी क्रम में यह हादसा हुआ है."- सुधीर कुमार, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष

कैसे हुआ हादसाः विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंगवा गुमटी नंबर 28 के पास की घटना है. मंगलवार की देर रात पोकलेन का पिछला हिस्सा सड़क से सटे एक मकान से टकरा गया. जिससे मकान की दीवार गिर गयी. दीवार गिरने से एक ही परिवार के आठ लोग दीवार के मलबे में दब गए. आनन फानन में सभी लोगों को घर से बाहर निकाला गया.

दीवार गिरी. (ETV Bharat)

लोगों में आक्रोशः इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इलाज के क्रम में बच्ची की मौत हो गयी. मृतक लड़की की पहचान सीताराम महतो की बेटी दीपांशु की रूप में हुई है. उसकी उम्र लगभग एक वर्ष बतायी जा रही है. हादसा के वक्त घर में आठ लोग मैजूद थे. दो और लोग घायल हैं, जिनको हल्की चोट है. आसपास के लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है.

इसे भी पढ़ेंःदरभंगा में डायल 112 और कार की टक्कर, 4 पुलिसकर्मी सहित 10 लोग घायल - Darbhanga road accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details