भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर हादसा हुआ है. प्लांट के भीतर ड्यूटी के लिए जा रहे कर्मचारी को अंजान वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कर्मचारी को गंभीर चोटें आई हैं. कर्मचारी को बेहतर इलाज के लिए सेक्टर 9 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीज को फिलहाल आईसीयू में डॉक्टरों ने रखा है. डॉक्टरों के मुताबिक मरीज को सीने और पैर में गंभीर चोटे आई हैं.
भिलाई स्टील प्लांट में फिर हुआ हादसा, कर्मचारी को फैक्ट्री के भीतर गाड़ी ने मारी टक्कर - Bhilai Steel Plant - BHILAI STEEL PLANT
भिलाई स्टील प्लांट के भीतर ड्यूटी के लिए जा रहे कर्मचारी को अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी. गाड़ी की चपेट में आए कर्मचारी की हालत गंभीर है. प्लांट प्रबंधन ने बेहतर इलाज के लिए सेक्टर 9 के अस्पताल में भर्ती कराया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 25, 2024, 10:30 PM IST
बीएसपी प्लांट में हादसा:घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कर्मचारी अपने रुटीन वर्क पर काम के लिए जा रहा था. इसी दौरान प्लांट के भीतर ही गाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घायल कर्मचारी का नाम देव कुमार गिरी है. 45 साल के देव गिरी बीएसपी प्लांट में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं. हादसे के वक्त वो बी शिफ्ट में ड्यूटी करने जा रहे थे. तभी प्लेट मिल के पास अंजान वाहन ने उनको टक्कर मार दी. हादसे के बाद वो बेसुध होकर गिर पड़े.
आईसीयू में चल रहा मरीज का इलाज:जिस वाहन से कर्मचारी को टक्कर लगी उस वाहन को वो नहीं देख पाए. घायल देव कुमार गिरी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों ने उनको आईसीयू में रखा है. डॉक्टरों के मुताबिक मरीज की बीपी काफी तेजी से ऊपर नीचे हो रही है जिसके चलते इलाज में दिक्कत पेश आ रही है. भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने देव कुमार गिरी के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे हैं.